आईफोन 11 सीरीज की बढ़ी मांग, ऐपल ने बढ़ाया प्रोडक्शन
क्या है खबर?
ऐपल ने सितंबर में आईफोन 11 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज में कुल आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स शामिल हैं।
कंपनी की इस सीरीज को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि ऐपल ने इन तीनों आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया है।
बतौर रिपोर्ट्स, ऐपल ने अपने सप्लायर्स को आईफोन 11 सीरीज के प्रोडक्शन में 10 फीसदी इजाफा करने को कहा है।
मांग
चीन में बढ़ रही है आईफोन 11 की मांग
ऐपल के इस फैसले से एक बात साफ है कि बाजार में नए आईफोन की मांग बढ़ रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में आईफोन 11 की जबरदस्त मांग है। कंपनी को भी इतनी मांग की उम्मीद नहीं थी।
वहीं अमेरिका में आईफोन 11 प्रो की मांग में तेजी से मांग बढ़ रही है। विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि अगले साल ऐपल दुनियाभर में लगभग 18.5 करोड़ यूनिट बेचने में सफल रहेगी।
पसंद
आईफोन 11 सीरीज का कैमरा सेटअप पसंद कर रहे लोग
आईफोन 11 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले इस सीरीज के फोन के डिजाइन को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।
लोग इसके पीछे दिए गए स्क्वेयर कैमरे को पसंद नहीं कर रहे थे, लेकिन लॉन्चिंग के बाद इसके कैमरा लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
मांग बढ़ने के पीछे इसके कैमरा सेटअप को वजह बताई गई है।
बतौर रिपोर्ट्स, कंपनी अगले साल चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। ये 5th जनरेशन नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएंगे।
कैमरा सेटअप
क्या खास है आईफोन 11 सीरीज के कैमरा सेटअप में?
आईफोन 11 में डुअल कैमरा सेटअप, जबकि आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा हुआ है।
आईफोन 11 के डुअल कैमरा सेटअप में एक वाइड एंगल लेंस है जो 120 डिग्री फील्ड व्यू की तस्वीरें ले सकता है।
वहीं आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स में एक 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा भी है।
कीमतें
ये हैं भारत में आईफोन 11 सीरीज की कीमतें
ऐपल 11 सीरीज भारत में उपलब्ध है। इनमें से आईफोन 11 तीन वेरिएंट (64GB, 128GB और 256GB) में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 64,900 रुपये, 69,900 रुपये और 79,000 रुपये है।
आईफोन 11 प्रो भी तीन वेरिएंट (64GB, 256GB और 512GB) में उपलब्ध है और इसके दाम क्रमश: 99,900 रुपये, 1, 13,900 रुपये, 1,31,900 रुपये है।
आईफोन 11 प्रो मैक्स 64GB, 256GB और 512GB वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,09,900, 1,23,900 और 1,41,900 रुपये है।