पंजाबः बस चलाते समय टिक-टॉक वीडियो बनाने वाले ड्राइवर को किया गया सस्पेंड
पंजाब रोडवेज ने बस चलाते समय टिक-टॉक पर वीडियो बनाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। ड्राइवर का नाम अमनजोत बराड़ बताया जा रहा है, जिसने 7 जुलाई को जालंधर से दिल्ली जाते समय टिक-टॉक पर यह वीडियो शूट किया था। वीडियो वायरल होने के बाद रोडवेड महाप्रबंधक ने बुधवार को ड्राइवर को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बता दें, टिक-टॉक वीडियो के चक्कर में कई हादसे होने की खबरें आती रहती हैं।
ड्राइवरों का होगा मेडिकल और डोप टेस्ट
मामले में हुई कार्रवाई के बारे में बात करते हुए पंजाब रोडवेज महाप्रबंधक परनीत सिंह मिन्हास ने बताया, "यह लापरवाही नजरअंदाज करने वाली नहीं थी। मैंने वीडियो देखने के तुरंत बाद ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है।" उन्होंने बताया कि दूसरे कर्मचारियों के लिए भी सख्त चेतावनी जारी की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए ड्राइवरों का मेडिकल और डोप टेस्ट किया जाएगा।
टिक-टोक वीडियो बनाते वक्त बह गया था छात्र
पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के देवरिया में टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए नदी में कूदे दो युवकों में से एक पानी के साथ बह गया था। यह घटना देवरिया में नदावर घाट पर हुई। दानिश और आशिक नामक दोस्त यहां घूमने आये थे। यहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग वीडियो शूट कर रहे हैं। दानिश और आशिक भी उन लोगों की तरह टिक-टॉक पर पोस्ट करने के लिए वीडियो शूट करने लगे। इस दौरान आशिक लापता हो गया है।
कर्नाटक में घायल हुए युवक ने तोड़ा था दम
टिक-टॉक के लिए वीडियो बनाने के सिलसिले में कई लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला पिछले महीने कर्नाटक से सामने आया था। यहां टिक-टॉक वीडियो बनाते हुए घायल हुए 22 वर्षीय युवक कुमारास्वामी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दरअसल, कुमारास्वामी नामक यह युवक टिक-टॉक वीडियो के लिए बैकफ्लिप कर रहा था। इस दौरान वह गिर गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। कुमारास्वामी अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला शख्स था।
टिकटॉक वीडियो बनाते वक्त हुई थी नाबालिग की मौत
पिछले महीने राजस्थान के कोटा में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन नाबालिग मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। वह अपनी मां की चूड़ियां और मंगलसूत्र पहनकर बाथरूम में घुसा। दुर्घटनावश मंगलसूत्र बाथरूम के दरवाजे के हैंडल से अटक गया। इससे मंगलसूत्र की चैन फंदे की तरह उसकी गर्दन से कस गई और गला घुटने से उसकी मौत हो गई।
टिक-टॉक की आदी महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
कुछ दिन पहले तमिलनाडु में टिक-टॉक की आदी एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, राज्य के अरियालुर में रहने वाली दो बच्चों की मां अनिता टिक-टॉक पर काफी एक्टिव रहती थी। इसी बात को लेकर उसके पति ने उसे डांट दिया था। इससे नाराज होकर महिला ने जहर पी लिया। इसका उसने वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वह अपने पति से बच्चों का ध्यान रखने को कह रही है।