Page Loader
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, बोले- सुधरा नहीं तो अंदर घुसकर देंगे जवाब

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, बोले- सुधरा नहीं तो अंदर घुसकर देंगे जवाब

Oct 21, 2019
04:15 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आतंकी कैंपों को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने से बाज नहीं आता है तो अंदर घुसकर जवाब दिया जाएगा। मलिक की यह कड़ी चेतावनी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) स्थित आतंकी कैंपों को नष्ट करने के कदम के एक दिन बाद आई है। बता दें, भारतीय सेना ने तोप से गोले बरसाकर आतंकी कैंपों को नष्ट किया था।

बयान

पाकिस्तान सुधरा नहीं तो अंदर जाएंगे- मलिक

सोमवार को राज्यपाल मलिक ने कहा, "आतंकी कैंपों को हम बिल्कुल बर्बाद कर देंगे और अगर ये नहीं बाज आए तो हम अंदर जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा कि युद्ध एक बुरी चीज है और पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि उसे कैसे व्यवहार करना है। अगर पाकिस्तान नहीं सुधरेगा तो फिर कल जैसी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि रविवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में 6-10 आतंकियों और इतनी ही संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां सुनिए मलिक का पूरा बयान

सीजफायर

रविवार को पाकिस्तान ने किया था सीजफायर उल्लंघन

रविवार सुबह आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। गोलीबारी में भारत के दो जवान शहीद हुए थे, जबकि एक नागरिक की मौत हुई थी। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने तंगधार सेक्टर के सामने PoK में स्थित आतंकी कैंपों पर तोप से गोले बरसाना शुरू कर दिया। भारत की इस जवाबी कार्रवाई में नीलम घाटी (PoK) स्थित चार आतंकी कैंप तबाह हो गए थे।

बयान

सेना प्रमुख ने की आतंकी कैंपों को नष्ट करने की पुष्टि

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भारतीय सेना की तरफ से आतंकी कैंप को नष्ट करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने अपने इस ऑपरेशन में शनिवार और रविवार की रात को PoK स्थित आतंकी कैंपों पर तोप से निशाना साधा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तंगधार में पाकिस्तान की तरफ से हो रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। उन्होंने इसे लेकर जनरल रावत से भी बात की थी।

हरकत

जैश और लश्कर को भारत में आतंकी हमले का निर्देश दे चुका है पाकिस्तान

बता दें कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ असफलता हाथ लगने के बाद वह आतंक का रास्ता अपना रहा है। उसने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को भारत पर हमला करने के लिए निर्देश दिए हैं। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पास कैंपों में आतंकी इकट्ठे कर लिए हैं, जो भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।