वाराणसी से भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 9 करोड़ सदस्यों का लक्ष्य
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान वो भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की भी शुरुआत करेंगे।
दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा है।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर वो भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। यह अभियान लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा, जो पार्टी को मजबूती देगा।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानकारी
ये नेता करेंगे मोदी की अगवानी
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे वाराणसी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे।
कार्यक्रम
लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति का करेंगे अनावरण
वाराणसी रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि वो इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सबसे पहले वो हवाई अड्डे पर लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद पौधारोपण अभियान 'आनंद कानन' शुरू करेंगे।
मोदी बड़ा लालपुर सदस्यता अभियान शुरु करते हुए लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे।
इससे पहले मोदी ने 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था।
जानकारी
वाराणसी में लगाए जाएंगे 27 लाख पौधे
योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए पौधारोपण अभियान में राज्यभर में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान के तहत वाराणसी में 27 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम
वर्चुअल म्यूजियम का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दशश्वमेध घाट के पास मन मंदिर महल में बने वर्चुअल म्यूजियम का भी दौरा करेंगे। इस म्यूजियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में किया था।
इस आधुनिक म्यूजियम में बनी गैलरी से पर्यटक काशी के घाट समेत पूरे शहर का शानदार नजारा देख सकते हैं।
म्यूजियम के सुपरिंटेंडिग आर्कियोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल म्यूजियम का दौरा करेंगे। उनके दौरे के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सदस्यता अभियान
भाजपा ने रखा है नौ करोड़ सदस्य जोड़ने का लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी 6 जुलाई से फिर से एक बड़े सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
इस अभियान में पार्टी ने नौ करोड़ नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
पार्टी के सदस्यों की संख्या फिलहाल 11 करोड़ है और भाजपा का लक्ष्य इसे बढ़ाकर 20 करोड़ करने का है।
पार्टी का पूरा शीर्ष नेतृत्व अभियान में लगेगा। गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान में इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।