बहुत खूबसूरत हैं दार्जिलिंग के ये ऑफबीट पर्यटन स्थल, मौका मिलते ही घूम आएं
अगर आपको प्राकृतिक नजारे अपनी तरफ आकर्षित करते हैं तो आपके लिए दार्जिलिंग घूमना सबसे सही जगह है। यहां से आप हिमालय की ऊंची चोटियों का भी आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही यहां के प्राचीन मठ, मंदिर और महल आपको दीवाना बना लेंगे। आइए आज हम आपको दार्जिलिंग के खूबसूरत ऑफबीट पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं क्योंकि इनके बारे में आपको शायद ही पता होगा और यहां घूमकर आपको अलग ही आनंद आएगा।
लामहत्ता
लामहत्ता दार्जिलिंग से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित कई नारंगी फूलों बागों का घर है, जो कंचनजंगा नामक जगह का सुंदर दृश्य भी प्रस्तुत करता है। यह ऑफबीट पर्यटन स्थल एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, जहां आप हरी-भरी हरियाली और सुगंधित फूलों के बीच में बैठकर पानी में मजेदार एक्टिविटीज कर सकते हैं। यहां आकर आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं क्योंकि यहां की प्रकृति आपके मन को सुकून देगी, जो शायद ही आपको कहीं और मिलें।
लावा और लोलेगांव
लावा और लोलेगांव कलिम्पोंग जिले के दो गांव हैं, जो एक-दूसरे के काफी निकट हैं। यहां जाकर आप एक ही यात्रा के दौरान दो पर्यटक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। जब आप यहां के 180 मीटर लंबे लकड़ी के ट्री-टॉप ब्रिज पर चलते हैं तो यह लोलेगांव के जंगल में एक कैनोपी वॉक का एक अद्भुत अनुभव हो सकता है। आप यहां स्थित चांगे फॉल्स, लावा मठ और झंडी दारा आदि जगहें भी घूम सकते हैं।
ऋशोप
ऋशोप सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से एक माने जाने वाला पर्यटन स्थल है, जहां के प्रकृति दृश्य धरती पर स्वर्ग के सामान है। यहां की खासियत है कि इस जगह पर आप सनराइज और सनसेट दोनों के ही बेहद खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस जगह पर कई पर्यटन स्थल हैं, जहां की प्रकृति खूबसूरती आपके मन पर कब्जा कर सकती है।
सुखियापोखरी
दार्जिलिंग शहर से 20 किमी से भी कम दूरी पर स्थित सुखियापोखरी भी एक ऑफबीट पर्यटन स्थल है, जहां से नेपाल की पूर्वी सीमा भी देख सकते हैं। सुखियापोखरी की ऑन-रोड यात्रा अपने आप में एक शानदार अनुभव है। समुद्रतल से 7,198 फीट पर स्थित यह जगह रोडोडेंड्रोन, सिल्वर फ़िर, हेमलॉक और मैगनोलिया जैसे फूलों का घर है। बता दें कि जापानी पीस पैगोडा और घूम मठ यहां के दर्शनीय स्थल हैं।