पश्चिम बंगाल: 16 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, हाई कोर्ट ने सरकार के फैसले को दी मंजूरी
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बंद किए गए स्कूल अब फिर से खुलेंगे।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने आज राज्य सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी है।
हाई कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से घोषित 16 नवंबर से स्कूलों को फिर से खोलने में कोई बाधा नहीं है। हालांकि, स्कूल खुलने पर भी कक्षाओं को कोरोना वायरस के रोकथाम के नियमों का पालन करना होगा।
मामला
मामला कलकत्ता हाई कोर्ट क्यों पहुंचा?
याचिकाकर्ता ने अदालत को सूचित किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है और स्कूलों को फिर से खोलने से उनके बीच कोरोना के संक्रमण की संभावना बढ़ सकती है।
याचिका में विशेषज्ञ समिति के गठन की बात की गयी थी और कहा गया कि इस समिति को राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए और फिर सरकार को सिफारिशें देनी चाहिए ताकि उसके अनुसार कदम उठाए जा सकें।
सुनवाई
कलकत्ता हाई कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान क्या हुआ?
कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता वादी से कहा कि अगर माता-पिता को कोई समस्या है तो वे कोर्ट में आएं और कोर्ट ने मामले को खारिज कर दिया है।
स्कूल को फिर से खोलने के संबंध में याचिकाकर्ता के बयान से हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं है।
हालांकि, स्कूल खुलने पर भी कक्षाओं को कोरोना रोकथाम नियमों का पालन करना होगा।
जानकारी
ऑनलाइन पढ़ाई में मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच रहा
सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल ने अदालत को बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कहा था कि ऑनलाइन पढ़ाई में मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है। पूरे देश में बंगाल से सबसे अंत में स्कूल खुल रहे हैं।
जानकारी
छात्रों को कोरोना के संबंध में 10 मिनट दी जाएगी जानकारी
सरकारी द्वारा कोर्ट में कहा गया कि शिक्षा का अधिकार न्याय से ज्यादा महत्वपूर्ण है। संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में बच्चे सीखने के कौशल खो रहे हैं।
स्कूलों में 10 मिनट कोरोना को लेकर जागरूकता के संबंध में जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य और स्वच्छता कक्षाओं की निगरानी की जाएगी।
कोर्ट ने इसके साथ ही यह कहा कि अगर स्कूल में कोई कोरोना से प्रभावित होता है तो स्कूल उसकी समस्या को देखेगा।
स्कूल
फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे
बता दें कि 29 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 16 नवंबर, 2021 से मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बाद भौतिक मोड में फिर से खुलेंगे।
सरकार की अधिसूचना के अनुसार, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं सुबह 09:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक और 10वीं और 11वीं की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
दिल्ली
दिल्ली समेत कई राज्यों में खुले स्कूल
कोविड-19 के कारण मार्च 2020 से सभी स्कूल बंद थे, लेकिन अब जैसे-जैसे वायरस का प्रकोप कम हो रहा है वैसे-वैसे स्कूल खुलने लगे हैं।
कुछ राज्यों ने कोरोना की पहली लहर के बाद कुछ स्कूल थोड़े समय के लिए खुले थे, लेकिन दूसरी लहर के कारण इन्हें दोबारा बंद करना पड़ा था।
दिल्ली, तमिलनाडु, केरल में 1 नवंबर से स्कूल फिर से खुल चुके हैं। वहीं, हरियाणा में 1 दिसंबर से स्कूल खुलेंगे।