Page Loader
आज से पर्यटकों के लिए खुला जम्मू-कश्मीर, अनिवार्य कोरोना वायरस टेस्ट समेत ये हैं गाइडलाइंस

आज से पर्यटकों के लिए खुला जम्मू-कश्मीर, अनिवार्य कोरोना वायरस टेस्ट समेत ये हैं गाइडलाइंस

Jul 14, 2020
11:40 am

क्या है खबर?

मार्च से ही पर्यटकों के लिए बंद जम्मू-कश्मीर फिर से पर्यटकों से गुलजार होने जा रहा है। प्रशासन ने राज्य को चरणबद्ध तरीके से पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला लिया है और इसका पहला चरण आज से शुरू हो रहा है। प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। इन गाइडलाइंस में क्या-क्या शर्तें रखी गई हैं, आइए जानते हैं।

पहला चरण

केवल हवाई मार्ग से आने वाले पर्यटक हो सकेंगे जम्मू-कश्मीर में दाखिल

आज से शुरू हो रहे पहले चरण में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत केवल विमानों के लिए जरिए जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों को राज्य में दाखिल होने दिया जाएगा। इन सभी पर्यटकों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा और उसमें नियमित तौर पर अपने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां डालनी होंगी। गाइडलाइंस में 65 वर्ष से अधिक उम्र के पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर आने से बचने की सलाह दी गई है।

गाइडलाइंस

एडवांस में करनी होगी होटल की बुकिंग, वापसी की टिकट होना अनिवार्य

गाइडलाइंस के तहत पर्यटकों के लिए होटल या गेस्टहाउस की बुकिंग एडवांस में करना अनिवार्य किया गया है और जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने पर इसकी पड़ताल की जाएगी। पर्यटकों के पास होटल की कंफर्म बुकिंग और वापसी की कंफर्म टिकट होना अनिवार्य है। होटल प्रशासन या ट्रेवल एजेंट को यात्रियों को एयरपोर्ट से पिक-अप करना होगा और वापसी के समय उन्हें एयरपोर्ट छोड़ना भी होगा। टैक्सी वगैरा की भी होटल या ट्रेवल एजेंसी के जरिए एडवांस में बुकिंग करनी होगी।

टेस्ट

पर्यटकों का किया जाएगा कोरोना वायरस टेस्ट

जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सभी पर्यटकों का RT-PCR टेस्ट भी किया जाएगा और इसकी नेगेटिव रिपोर्ट आने तक उन्हें होटल में ही रहना होगा। उन्हें होटल से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी और इससे संबंधित एक फॉर्म एयरपोर्ट पर भरवाया जाएगा। आमतौर पर टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाएगी और इस दौरान होटल प्रशासन को नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा।

जानकारी

इन पर्यटकों के लिए होटल में आइसोलेशन में रहना जरूरी नहीं

गाइडलाइंस के मुताबिक, जिन पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होने से पहले कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, उनके लिए होटल में आइसोलेट रहना अनिवार्य नहीं होगा और वे घूम सकेंगे।

अर्थव्यवस्था

जम्मू-कश्मीर की कमाई में पर्यटन की बड़ी हिस्सेदारी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की कमाई का एक बड़ा हिस्सा पर्यटन से आता है और कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इसके बंद रहने से राज्य की अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ा है, जो पिछले साल अगस्त से ही लुढ़क रही है। महामारी की शुरूआत में ही प्रशासन ने विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी और फिर लॉकडाउन की शुरूआत के बाद भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई।

जानकारी

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 10,000 से अधिक मामले

जम्मू-कश्मीर में अब तक 10,827 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 187 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 6,095 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य की मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है।