घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मनाली की इन खूबसूरत जगहों का करें रुख
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, जो हर साल अपने असीमित आकर्षणों की वजह से पर्यटकों को आमंत्रित करता है। यह पर्यटन स्थल मनमोह लेने वाली वादियों, धार्मिक स्थल, झरने, राष्ट्रीय उद्यान और एडवेंचर गतिविधियों के लिए आदर्श माना जाता है। आइए आज हम आपको मनाली के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आप गर्मियों की छुट्टियों में जाकर अपने जीवन के कुछ क्षण एन्जॉय कर सकते हैं।
सोलंग वैली
समुद्र तल से लगभग 8,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित सोलंग वैली एवेंचर गतिविधियों को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है। सर्दियों के यह जगह बर्फ से ढकी रहती है, जिस दौरान आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग आदि का आनंद ले सकते हैं। वहीं, गर्मियों के महीनों के दौरान आप यहां आकर जोरबिंग, केबल कार और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही हिमालय के मनोरम दृश्य आपका मनमोह लेगें।
हिडिंबा देवी मंदिर
1553 में महाराजा बहादुर सिंह द्वारा निर्मित हिडिंबा देवी मंदिर का इतिहास पांडवों से जुड़ा हुआ है। यह मंदिर भीम की पत्नी देवी हिडिंबा को समर्पित है, जो शिवालय शैली की वास्तुकला को दर्शाता है और इसमें लकड़ी की नक्काशी और शंकु के आकार की छत है। एक दिलचस्प तीन दिवसीय मंदिर उत्सव का आनंद लेने के लिए मई के मध्य में इस स्थान पर जाएं, तब सैकड़ों भक्त यहां आते हैं।
ब्यास नदी
मनाली के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक ब्यास नदी हरे-भरे देवदार के पेड़ों और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्थित है। आप यहां कयाकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। आप ब्यास नदी में पिरडी खंड के ग्रेड II और III रैपिड्स में रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं। इस जगह पर आने का सबसे अच्छा समय मध्य अप्रैल से जून और मध्य सितंबर से अक्टूबर तक का माना जाता है।
रोहतांग पास
पीर पंजाल रेंज पर स्थित रोहतांग पास एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जो ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग जैसी गतिविधियों के लिए लोकप्रिय है। यह जगह समुद्र तल से 3,978 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह जून से अक्टूबर तक खुला रहता है। अधिक ठंड के कारण नवंबर से मई तक रोहतांग पास बंद रहता है। आप यहां से लाहौल घाटी, चंद्रा नदी और गेपन की जुड़वां चोटियां देख सकते हैं।