त्वचा के लिए फायदेमंद है सैलिसिलिक एसिड, जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
अधिकतर स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बनाते समय सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह त्वचा को स्मूद और जवां बनाए रखने में अहम भूमिका अदा कर सकता है। हालांकि, रूखे प्रकार की त्वचा वालों को सैलिसिलिक एसिड युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि यह त्वचा को और ज्यादा रूखा बना सकता है। आइए जानते हैं कि सैलिसिलिक एसिड युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।
सैलिसिलिक एसिड क्या है?
सैलिसिलिक एसिड एक ऐसा यौगिक है, जो मुख्य रूप से पौधों में होता है। सैलिसिलिक एसिड में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके अतिरिक्त, यह एक्सफोलिएट के रूप में भी काम करता है। इसका इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट्स में अलग-अलग अनुपात में होता है।
त्वचा को एक्सफोलिएट करने में है सहायक
सैलिसिलिक एसिड त्वचा पर जमी गंदगी और कीटाणु को हटाने में मदद कर सकता है। यही नहीं, त्वचा पर डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाने में भी यह कारगर है। यह एक प्रभावी एस्ट्रिंजेंट भी है, जो त्वचा को जवां और स्मूद बनाकर रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद कर सकता है। बता दें कि अगर रोमछिद्र बड़े होंगे तो इनके कारण त्वचा को काफी ज्यादा अतिरिक्त तेल, गंदगी और कीटाणु आदि का सामना करना पड़ जाता है।
मुंहासों से राहत दिलाने में कर सकता है मदद
अगर आप मुंहासों से राहत पाना चाहते हैं तो ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जो सैलिसिलिक एसिड से युक्त हो। दरअसल, सैलिसिलिक एसिड में एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज मौजूद होती हैं, जो त्वचा से अतिरिक्त तैलीय प्रभाव को कम करके मुंहासों को प्रभावी ढंग से दूर करने में काफी मदद कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त, यह ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा दिलाने में काफी सहयोग प्रदान कर सकता है।
एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है सैलिसिलिक एसिड
सैलिसिलिक एसिड एंटी-एजिंग गुणों से समृद्ध होता है, जो त्वचा के कोलेजन उत्पादन को बढ़ाकर महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है। बता दें कि कोलेजन प्राकृतिक रूप से त्वचा में मौजूद होता है, जो त्वचा को टाइट और मुलायम रखता है, लेकिन अगर किसी कारणवश इसका उत्पादन कम हो जाए तो त्वचा पर समय से पहले बढ़ती उम्र के प्रभाव उभारने लगते हैं।
सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए?
अगर आपके रोमछिद्र छोटे हैं तो आपको सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। रूखे प्रकार की त्वचा वाले सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इसमें मौजूद गुण त्वचा को और रूखा बना सकते हैं। बता दें कि रूखी त्वचा वालों के लिए ग्लाइकोलिक एसिड और लैक्टिक एसिड युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना अच्छा है। सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें क्योंकि इससे एलर्जी की संभावना भी उत्पन्न हो सकती है।