भूल से भी इन ब्यूटी ट्रेंड्स को न करें फॉलो, त्वचा को पहुंचा सकते हैं नुकसान
आजकल सोशल मीडिया पर कई ब्यूटी ट्रेंड्स वायरल हो रहे हैं, लेकिन हर ब्यूटी ट्रेंड आपको सूट करे ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ब्यूटी ट्रेंड्स में कुछ ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक ब्यूटी ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं जिन्हें फॉलो करने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
चेहरे पर न लगाएं बेकिंग पाउडर
आजकल सोशल मीडिया पर यह ब्यूटी ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है कि मेकअप पाउडर की जगह चेहरे पर बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वास्तव में ऐसा करने से चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है। वैसे तो बेकिंग पाउडर से त्वचा को कई फायदे मिल सकते हैं, लेकिन अगर इसे सीधे त्वचा पर लगाया जाए तो इसमें मौजूद लेड (केमिकल) के कारण त्वचा पर मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या हो सकती है।
आंखों पर न करें परमानेंट मार्कर का इस्तेमाल
अगर आपका आई लाइनर या काजल खत्म हो गया है तो भूल से भी सोशल मीडिया पर वायरल परमानेंट मार्कर वाले ब्यूटी ट्रेंड को फॉलो न करें। बेशक सोशल मीडिया पर यह ब्यूटी ट्रेंड देखने में अच्छा और असरदार लगे, लेकिन परमानेंट मार्कर आंखों के लिए नहीं बनाया जाता है इसलिए इसके इस्तेमाल से आंखों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर होगा अगर आप परमानेंट मार्कर का इस्तेमाल आंखों पर करने से बचें।
अजीबोगरीब आईब्रो शेप
सोशल मीडिया पर वायरल अजीबोगरीब आईब्रो शेप भी खतरनाक ब्यूटी ट्रेंड की सूची में शामिल हैं, फिर चाहें बात फिशटेल आईब्रो की हो या फिर हेलो आईब्रो की। अगर आप भी इस तरह के ब्यूटी ट्रेंड को फॉलो करने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए क्योंकि हो सकता है कि इससे आपके चेहरे के फीचर सही न लगें। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी आईब्रो के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने से बचें।
नोज हेयर एक्सटेंशन
अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे की खूबसूरती बरकरार रहे तो ब्यूटी ट्रेंड के नाम पर नोज हेयर एक्सटेंशन पर ध्यान न दें। दरअसल, आजकल लड़कियों में इस अजीबोगरीब ब्यूटी ट्रेंड का भी खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। इसमें फेक पलकों को काटकर और नाक के अंदर चिपकाकर अलग लुक दिया जाता है, लेकिन ये दिखने में काफी बुरे लगते हैं। इसलिए होगा कि आप ऐसा कुछ करने की गलती न करें।