मेकअप साफ करने के लिए घर पर ऐसे बनाएं मेकअप रिमूवर
मार्केट से मिलने वाले मेकअप रिमूवर पूरी तरह से केमिकल रहित है या नहीं, इस बारे में आप नहीं जानते हैं। वहीं, मार्केट से जब आप कोई मेकअप रिमूवर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप होममेड मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करते हैं तो इससे न सिर्फ त्वचा को कई तरह के फायदे मिलेंगे बल्कि आपके पैसे भी बच जाएंगे। चलिए फिर मेकअप रिमूवर बनाने का तरीका जानते हैं।
जैतून के तेल से बनाएं मेकअप रिमूवर
जैतून का तेल त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। बात अगर इससे मेकअप रिमूवर बनाने की करें कि तो इसके लिए एक स्प्रे बोतल में दो चम्मच जैतून के तेल और आधी चम्मच पानी को मिलाएं, फिर मेकअप वाले चेहरे पर इसका छिड़काव करें और धीरे-धीरे मालिश करें। मेकअप उतारने के साथ ही यह त्वचा को मॉइस्चराइज भी करता है, जिस कारण त्वचा पर एक चमक बरकरार रहती है।
जोजोबा और विटामिन-ई ऑयल से बनाएं मेकअप रिमूवर
जोजोबा और विटामिन-ई ऑयल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध माने जाते हैं, जिससे त्वचा पर ताजगी और कोमलता बनी रह सकती हैं। इसलिए इन दोनों तेल से बना मेकअप रिमूवर आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इसके लिए 60 मि.ली. जोजोबा ऑयल और एक विटामिन-ई ऑयल को मिलाकर कांच की बोतल में रख दें और जब मेकअप रिमूव करना हो तो इसे रूई में लेकर चेहरा साफ करें। इससे मेकअप झट से उतर जाता है और त्वचा भी हेल्दी रहती है।
बादाम का तेल और कच्चे दूध का मेकअप रिमूवर
मेकअप त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाता है, इसलिए इसे साफ करने के लिए किसी ऐसे मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए, जो चेहरे को मेकअप से हुए नुकसान से रिपेयर कर सकें। वैसे बादाम का तेल और कच्चा दूध आपकी इस काम में मदद कर सकता है। इसके लिए एक चम्मच कच्चे दूध में बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे मेकअप वाले चेहरे पर लगाकर थोड़ा मसाज करें, फिर कॉटन पैड से चेहरे को साफ कर दें।
नारियल के तेल को मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में नारियल का तेल मौजूद है तो आप उसे बतौर मेकअप रिमूवर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन पैड पर थोड़ा सा नारियल का तेल लें और फिर उससे मेकअप को हल्के हाथों से पोंछ सें। इससे आपका सारा मेकअप आसानी से हट जाएगा। नारियल के तेल में मौजूद तत्व त्वचा की कोमलता से सफाई करते हैं और त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने में भी मदद करते हैं।