थ्रेडिंग के बाद भूल से भी न करें ये काम, हो सकती है परेशानी
थ्रेडिंग करवाने के बाद न सिर्फ आईब्रो को एक बेहतरीन शेप मिलती बल्कि इससे चेहरा भी खिल उठता है, लेकिन अक्सर महिलाएं थ्रेडिंग के बाद अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसका खामियाजा उनकी त्वचा को भुगतना पड़ता है। चलिए फिर आज हम आपको ऐसे ही गलतियों के बारे में विस्तार से बताते हैं, ताकि आप इनका ध्यान रखकर इनसे बच सकें और आपको थ्रेडिंग करवाने के बाद किसी भी तरह की परेशानी न हो।
त्वचा को बार-बार छूना या खुजलना
बहुत सी महिलाएं थ्रेडिंग करवाने के बाद आईब्रो के आस-पास की त्वचा को बार-बार छूती या खुजलती रहती हैं, लेकिन आप ऐसा भूल से भी न करें क्योंकि आपकी यह गलती त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल, थ्रेडिंग के बाद त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और ऐसे में जब आप इन हिस्सों को छूती हैं तो उंगलियों के कीटाणु रोमछिद्रों के संपर्क में आ सकते हैं, जिससे इंफेक्शन या मुंहासें आदि समस्याएं हो सकती हैं।
धूप में न निकलें
थ्रेडिंग के बाद धूप में नहीं निकलना चाहिए क्योंकि बाल हटने से त्वचा संवेदनशील हो जाती है, जिसके कारण सूरज की तेज रोशनी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि थ्रेडिंग के बाद धूप में निकलने से बचें। हालांकि, अगर आपको किसी कारणवश धूप में निकलना पड़ रहा है तो इससे पहले अपनी त्वचा को दुपट्टे या फिर किसी अन्य चीज से अच्छी तरह ढक लें। इसके अलावा, थ्रेडिंग के बाद 24 घंटों तक भाप न लें।
मेकअप भी पहुंचा सकता है नुकसान
अगर आप थ्रेडिंग करवाने के तुरंत बाद मेकअप कर लेती हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल, थ्रेडिंग करवाने के बाद अगले 24 घंटों तक मेकअप न करें क्योंकि थ्रेडिंग के बाद रोमछिद्र खुल जाते हैं, जिससे मेकअप के कण उनमें चले जाते हैं और मुंहासों जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि थ्रेडिंग के बाद एक से दो दिन तक मेकअप न करें।
ब्लीच से भी त्वचा हो सकता है नुकसान
भूल से भी थ्रेडिंग करवाने के बाद ब्लीच न करवाएं और ऐसे किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनमें ब्लीच का प्रयोग किया गया हो क्योंकि आपकी यह गलती त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल, इससे आपको इचिंग और इरिटेशन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इस वजह से आप खुजली करते हैं तो इससे कई तरह अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसके अलावा, चेहरा धोने के लिए क्लोरीनेटेड पानी का इस्तेमाल न करें।