आज गुजरात तट से टकराएगा तूफान 'बिपरजॉय', इन तरीकों को आजमाकर रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
चक्रवात 'बिपरजॉय' आज शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ में तट से टकराएगा।
यह बेहद गंभीर श्रेणी का चक्रवात है और इस दौरान हवा की गति 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान लगाया गया है। कई इलाकों में हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।
आइए आपको बताते हैं कि चक्रवात के दौरान आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
सलाह
चक्रवात के लिए ऐसे रहें तैयार
अफवाहों से दूर रहें और चक्रवात से जुड़ी ताजा जानकारियां लेने के लिए रेडियो सुनें या टीवी देखें।
अपने मोबाइल को चार्ज रखें और मैसेज के जरिए अपनों से जुड़े रहें।
अपने जरूरी कागजात को वॉटर प्रूफ कंटेनर में रखें।
एक इमरजेंसी किट तैयार करें ताकि जरूरत के समय प्राथमिक उपचार हो सके।
अगर आपके इलाके में चक्रवात की आधिकारिक चेतावनी जारी हो गई है तो इसके बाद घर में रहें और तेजधार चीजों को खुले में न रखें।
क्या करें
चक्रवात आने और इसके बाद इन बातों का रखें ध्यान
घर में मौजूद बिजली से चलने वाली सभी चीजों को मेन स्विच से बंद कर दें।
घर के सभी खि़ड़की-दरवाजों को बंद रखें।
अगर आपका घर सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है तो चक्रवात आने से पहले किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं।
साफ पानी का सेवन करते रहें और चक्रवात से जुड़ी आधिकारिक घोषणों पर ही भरोसा करें।
अपने परिजनों के साथ ही रहने का प्रयास करें।
टिप्स
अगर आप घर से बाहर हैं तो चक्रवात से ऐसे रहें सुरक्षित
अगर आप चक्रवात के दौरान या फिर इसके जाने के बाद घर से बाहर हैं तो किसी ऐसी इमारत में जाने से बचें, जो चक्रवात से प्रभावित हुई हो।
चक्रवात के जाने के बाद खुले सामानों, बिजली की तारों और खंभों को छूने की गलती न करें।
अगर आप मछुआरे हैं तो समुद्र में जाने से बचें और एक रेडियो सेट अपने पास रखें।
इसके साथ ही अपनी बोट को किसी सुरक्षित जगह पर बांध दें।
चक्रवात
आज गुजरात तट से टकराएगा तूफान 'बिपरजॉय'
आज शाम चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात तट से टकरा सकता है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात 'बिपरजॉय' सौराष्ट्र, कच्छ की तरफ बढ़ रहा है। यह कच्छ के नालिया से 225 किलोमीटर, सौराष्ट्र के पोरबंदर से 290 किलोमीटर और पाकिस्तान के कराची से 290 किलोमीटर दूर है।
तट पर टकराने के दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं और तेज बारिश होगी।