गंभीर हुआ चक्रवाती तूफान निवार, आज रात देगा तमिलनाडु और पुडुचेरी में दस्तक
क्या है खबर?
चक्रवाती तूफान 'निवार' गंभीर चक्रवात का रूप धारण कर लिया है और ये आज रात या कल जल्दी सुबह तमिलनाडु और पुडुचेरी से टकराएगा।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, निवार तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई से 56 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम और पुडुचेरी में कराईकल में तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 145 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।
स्थिति से निपटने के लिए राहत और बचाव टीमों को पहले से ही तैनात रखा गया है।
अनुमान
चक्रवात के साथ आएगी भारि बारिश और तेज हवाएं
चेन्नई के स्थानीय मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, मंगलवार रात चक्रवात निवार चेन्नई से 380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और पुडुचेरी के 320 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था।
केंद्र ने कहा है कि चक्रवात अपने साथ भारी बारिश और 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हवाएं लेकर आएगा जो 145 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं।
तमिलनाडु के कई इलाकों में तो हल्की बारिश शुरू भी हो चुकी है और गुरूवार तक बारिश जारी रह सकती है।
बचाव अभियान
बचाव कार्यों के लिए 1,200 NDRF जवान तैनात
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि चक्रवात से निपटने के लिए तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में लगभग 1,200 NDRF जवानों को तैनात किया गया है।
इसमें से सबसे अधिक 12 टीमें तमिलनाडु में तैनात की गई है, वहीं आंध्र प्रदेश में छह और पुडुचेरी में तीन टीमें तैनात की गई हैं।
इसके अलावा तमिलनाडु के कुड्डालोर में 2,000 लोगों को निचले स्थानों से निकालकर सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
आवश्यक कदम
चेन्नई में रेड अलर्ट, पुडुचेरी में धारा 144 लागू
IMD की चेतावनी को देखते हुए तमिलनाडु के चेन्नई में रेड अलर्ड घोषित कर दिया गया है और सात जिलों में बस सेवाएं रोक दी गई हैं।
वहीं पुडुचेरी में धारा 144 लागू कर दी गई है और ये मंगलवार रात 9 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान दो या उससे अधिक लोगों की एक जगह मौजूदगी पर रोक रहेगी।
दोनों ही राज्यों में आज सार्वजनिक अवकाश है और सभी दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे।
ट्रेनों पर असर
आधा दर्जन ट्रेनों को किया गया निरस्त
साइक्लोन के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी में आधा दर्जन ट्रेनों को पूर्ण रूप से और नौ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है।
दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि भुवनेश्वर-पुडुचेरी-भुवनेश्वर के बीच चलने वाली ट्रेनों को 24 और 25 नवंबर के लिए चेन्नई ,एग्मोर और पुडुचेरी के बीच निरस्त कर दिया गया है।
इसी तरह पुडुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस को पुडुचेरी और विल्लुरम के बीच 25 नवंबर के लिए निरस्त कर दिया गया है।
आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
चक्रवात के इस खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी से फोन पर वार्ता कर चक्रवात से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना भी की।
जानकारी
इस साल भारत आने वाला चौथा चक्रवाती तूफान
निवार इस साल भारत आने वाला चौथा चक्रवात है। इससे पहले अम्फान, निसर्ग और गति ने दस्तक दी थी। सोमालिया से शुरू हुए गति का खतरा दो दिन पहले ही टला है। इससे पहले अम्फान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई थी।