आज गुजरात तट से टकराएगा तूफान 'बिपरजॉय', सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए 1 लाख लोग
चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका गंभीर असर देखने को मिल रहा है। ये आज शाम 4-5 बजे तक गुजरात तट से टकरा सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। इस बीच राहत और बचाव कार्य भी तेजी से चल रहा है। तटीय इलाकों के करीब 1 लाख लोगों को राहत शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
20 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
IMD के मुताबिक, आज अरब सागर के उत्तर-पूर्व में काफी हलचल होगी। समुद्र में 9 से लेकर 20 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं। हाई-टाइड की वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका है। इसे देखते हुए गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कच्छ के तटीय इलाकों में धारा 144 लगाई गई है और 14-15 जून तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
मुंबई के मरीन लाइंस पर चक्रवात की वजह से उठती लहरें
अभी कहां है 'बिपरजॉय'?
IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात 'बिपरजॉय' सौराष्ट्र, कच्छ की तरफ बढ़ रहा है। यह जखाऊ पोर्ट से करीब 180 किमी की दूरी पर है। यह देवभूमि द्वारका से 220 किलोमीटर, कच्छ के नालिया से 225 किलोमीटर, सौराष्ट्र के पोरबंदर से 290 किलोमीटर और पाकिस्तान के कराची से 290 किलोमीटर दूर है। तट पर टकराने के दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
IMD ने कहा है कि कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। कच्छ जिले में समुद्र के किनारे से 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र में स्थित लगभग 120 गांवों को खाली कराया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 18, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की 12, राज्य सड़क एवं भवन विभाग की 115 और राज्य बिजली विभाग की 397 टीमें तैनात की गई हैं।
स्टैंडबाय पर नौसेना
तूफान को देखते हुए नौसेना को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) के 4 जहाजों को शॉर्ट नोटिस पर स्टैंडबाय पर रखा गया है। पोरबंदर और ओखा में 5-5 और वलसुरा में 15 राहत दल तैनात किए गए हैं। कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की और 'बिपरजॉय' के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की।
9 राज्यों पर होगा तूफान का असर
IMD के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर बिपरजॉय का असर होगा। इनमें लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान का पश्चिमी इलाका शामिल है। चेतावनी को देखते हुए मुंबई में NDRF की 5 और पुणे में 8 टीमों को तैनात किया गया है। कर्नाटक में भी NDRF की 4 टीम तैनात कर दी गई हैं। दक्षिण कन्नड में 1, बेंगलुरू में 2 और कोडगू में 1 टीम तैनात है।
76 ट्रेनें रद्द
पश्चिम रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियातन 76 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 25 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। तूफान की चपेट में आने वाले संभावित स्टेशनों की CCTV मॉनिटरिंग की जा रही है। गुजरात के 2 प्रसिद्ध मंदिर- देवभूमि द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर और गिर सोमनाथ में सोमनाथ मंदिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है।