गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर अहमदाबाद में 8 लोग गिरफ्तार
गुजरात में अहमदाबाद के विभिन्न इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोग इलाकों में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर लगा रहे थे। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ देश भर में 11 भाषाओं में अभियान शुरू किया है।
दिल्ली में भी हो चुकी है गिरफ्तारी
दिल्ली में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर लगाने पर 46 पर प्राथमिकी और 6 गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें 2 प्रिटिंग प्रेस के मालिक शामिल हैं। AAP ने प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए गुरुवार से देश भर में अभियान शुरू किया है। इसके लिए 'क्या भारत के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए' पोस्टर तैयार किए हैं। पोस्टर को अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी में जारी किया गया है।