गर्मियों की समस्याओं से बचने के लिए पुरुष करें इन 5 होममेड फेस पैक का इस्तेमाल
गर्मियों में पसीना, सूरज की हानिकारक यूवी किरणें और प्रदूषण जैसे कई कारक त्वचा के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालने के जिम्मेदार हो सकते हैं। इससे टैनिंग, ड्राई पैच, ओवरएक्टिव सिबेसियस ग्लैंड्स, सनबर्न या सन पॉइजनिंग, पिगमेंटेशन, ब्लेमिश और मुंहासे जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप इन समस्याओं से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो इन 5 होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और तरोताजा रखने में सहायक हो सकते हैं।
बेसन और शहद का फेस पैक
यह फेस पैक त्वचा के सीबम को नियंत्रित रखने में मदद कर सकता है, जिसके कारण चेहरा अधिक तैलीय और चिपचिपा लगता है। इसे बनाने के लिए कटोरी में बेसन और शहद मिलाएं। आप चाहें तो इसमें खुशबू के लिए थोड़ा गुलाब जल भी मिला सकते हैं। मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और इसे चेहरे पर समान रूप से लगाएं। 5 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। तैलीय त्वचा के लिए ये 5 घरेलू स्क्रब बनाएं।
नीम का फेस पैक
नीम में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को मुंहासों से छुटकारा दिलाकर इस पर चमक लाने में मदद कर सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर मुंहासें हैं तो आप नीम से बने फेस पैक का इस्तेमाल करके जरूर देखें। इसके लिए कटोरी में नीम का पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
एलोवेरा और खीरे का फेस पैक
कूलिंग और हीलिंग प्रोपर्टीज से भरपूर एलोवेरा त्वचा को सनबर्न से बचाने और किसी भी तरह की लालिमा सहित सूजन को कम करने में मदद कर सकता है, जबकि खीरा त्वचा को आराम पहुंचाता है। फेस पैक के लिए एलोवेरा, विटामिन-E ऑयल और खीरे को ब्लेंड करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। चमकदार त्वचा पाने के लिए इन 5 एलोवेरा फेस पैक का इस्तेमाल करें।
हल्दी और दूध का फेस पैक
यह फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करके इसे चमक देने और तरोताजा रखने में काफी मदद कर सकता है। इसे बनाने के लिए हल्दी और दूध को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे दाढ़ी के अलावा पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं। 15-20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और इसे मुलायम तौलिए से पोंछकर इस पर जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाएं। ये 5 ओवरनाइट फेस मास्क त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकते हैं।
नींबू और टमाटर का फेस पैक
टमाटर में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होता है। यह प्राकृतिक सनस्क्रीन के रूप में कार्य करता है और अतिरिक्त तैलीय प्रभाव को कम कर त्वचा को कोमल बना सकता है। इसी तरह नींबू त्वचा में रंगत लाकर उसे चमकदार बना सकता है। फेस पैक के लिए कटोरी में ताजा नींबू का रस और टमाटर का रस मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।