Page Loader
मध्य प्रदेश: शिवपुरी में अतीक अहमद की वैन गाय से टकराई, पलटने से बची
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अतीक अहमद की वैन गाय से टकराई

मध्य प्रदेश: शिवपुरी में अतीक अहमद की वैन गाय से टकराई, पलटने से बची

लेखन गजेंद्र
Mar 27, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाते समय मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पूर्व सांसद अतीक अहमद की पुलिस वैन एक गाय से टकरा गई और पलटते-पलटते बची। उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला जैसे ही अतीक अहमद को लेकर खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा रास्ते में गाय आ गई। वैन के टकराने से गाय की मौके पर मौत हो गई। हादसे के कुछ देर तक काफिले को रोक दिया गया और ये थोड़ी देर बाद प्रयागराज रवाना हुआ।

हादसा

अतीक को है फर्जी मुठभेड़ में हत्या का डर 

अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल से उत्तर प्रदेश पुलिस रविवार को जब अतीक को प्रयागराज ला रही थी, तब जेल से निकलते समय अतीक ने 'हत्या-हत्या' कहा था। पत्रकारों के पूछने पर अतीक ने कहा था कि उन्हें उनकी योजना मालूम है और वो उनकी हत्या करना चाहते हैं। अतीक 2019 से साबरमती जेल में है। उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश से साबरमती स्थानांतरित किया गया था। उसे यहां एक अदालत में पेश किया जाना है।