Page Loader
CBI द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े गए केंद्र सरकार के अधिकारी ने गुजरात में की आत्महत्या 
गुजरात में केंद्र सरकार के अधिकारी ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर-पिक्साबे)

CBI द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े गए केंद्र सरकार के अधिकारी ने गुजरात में की आत्महत्या 

Mar 25, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

गुजरात के राजकोट में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गिरफ्तार किए गए केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि CBI ने विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के संयुक्त निदेशक जवरीमल बिश्नोई को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था, जिसके बाद उन्होंने कार्यालय की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। आशंका जताई जा रही है कि अधिकारी ने बदनामी के डर से आत्महत्या की है।

मामला 

अधिकारी पर क्या आरोप लगा था?

CBI के मुताबिक, एक व्यापारी ने DGFT के क्षेत्रीय कार्यालय को खाद्य डिब्बे के निर्यात से संबंधित दस्तावेजों के साथ 6 फाइलें सौंपी थीं। हालांकि, बिश्नोई ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने के लिए 9 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। CBI ने बताया कि अधिकारी ने पहली किस्त के लिए 5 लाख रुपये की मांग की थी और शिकायतकर्ता को NOC सौंपने के बाद शेष राशि देने के लिए कहा था।

बयान 

CBI ने अधिकारी के घर और कार्यालय में की थी तलाशी 

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की घटना रेस कोर्स रिंग रोड पर गिरनार टॉकीज के पास DGFT के क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई। पुलिस ने कहा कि CBI ने शुक्रवार को बिश्नोई को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद DGFT कार्यालय परिसर के साथ-साथ राजकोट में बिश्नोई के घर और उनके मूल स्थान की तलाशी ले रही थी। राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा कि अधिकारी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था।

बयान 

अधिकारी को घायल अवस्था में ले जाया गया था अस्पताल

राजकोट के प्रद्युम्न नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों गंभीर रूप से घायल अधिकारी को राजकोट के सिविल अस्पताल ले जाया गय था, जहां डॉक्टर ने अधिकारी को करीब 10:30 बजे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अधिकारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था और मामले में आगे की जांच की जा रही है। वहीं मामले में CBI की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

कार्य

न्यूज़बाइट्स प्लस 

केंद्र सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) को देश की विदेश व्यापार नीतियों को लागू करने की जिम्मेदारी होती है। गौरतलब है कि DGFT पर भारत में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य और विदेशी निवेश को नियंत्रित करने वाले नियमों को लागू करने के साथ-साथ भारत की आयात और निर्यात नीतियों को लागू करने का भी प्रभार है। DGFT का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है और विदेश व्यापार महानिदेशक इसकी अध्यक्षता करते हैं।