घर को हवादार और गर्मियों के अनुकूल बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
अममून लोग गर्मियों में ठंडक पाने के लिए AC और कूलर आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पूरा दिन इन उपकरणों को चलाने से बिजली के बिल में इजाफा हो सकता है, जो कि जेब पर भारी पड़ सकता है।
इस वजह से अगर आप ऐसे तरीके खोज रहे हैं, जो आपके घर को गर्मियों के अनुकूल और हवादार बना सके तो आज का लेख आपके लिए ही है।
चलिए फिर कुछ तरीके जानते हैं।
#1
बांस का परदा
अगर आप बालकनी वाले अपार्टमेंट में रहते हैं तो इसके दरवाजे पर सामान्य परदे की बजाय अपने घर में बांस का परदा (Bamboo blinds) लगाएं। यह आपके घर को ठंडा और ताजा रखने में मदद कर सकता है।
हालांकि, अगर आपका घर ग्राउंड फ्लोर पर है यानी आपका घर में बालकनी नहीं है तो अपने घर की खिड़कियों पर बांस के परदे लगा सकते हैं।
यकीनन इससे आपको काफी फायदा होगा।
#2
घर में लगाएं ज्यादा से ज्यादा पौधे
गर्मियों की गर्म हवा से घर को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना सुनिश्चित करें।
घर के मेन गेट और बरामदे के आस-पास पौधों को रखने से गर्मी का असर काफी हद तक कम किया जा सकता है।
पौधों के कारण घर का तापमान छह-सात डिग्री तक कम ही रहता है, जो घर को ठंडा रखने के लिए काफी है दरअसल, पौधों द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन से घर नैचुरल तरीके से ठंडा रहता है।
#3
घर की छत को ठंडा रखें
अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों के दौरान आपका घर ठंडा रहे तो इसके लिए अपनी छत पर पानी का अच्छे से छिड़काव करें। ऐसा दिन में दो बार यानी सुबह-शाम करें, इससे घर की दीवारों का तापमान कम रहेगा।
इसके अलावा, घर की छत पर आप हीट प्रूफिंग पेंट करवा सकते हैं, क्योंकि इससे घर की गर्मी को 10 से 15 फीसदी तक कम किया जा सकता है।
#4
हल्के रंग के परदे चुनें
अगर आप अपने घर के खिड़की-दरवाजों पर परदे लगाते हैं तो गर्मियों के दौरान हल्के रंग और फैब्रिक वाले परदों का चयन करें क्योंकि इनकी मदद से घर हवादार रहता है।
इसके लिए आप पीच, मिंट, सफेद और पेस्टल रंग समेत सूती और लिनन के परदों को चुनना बेहतरीन है।
इसके अतिरिक्त, सुबह और शाम के समय अपने घर की सारी खिड़कियों को खोल दें और धूप के समय इन्हें बंद कर दें।