Page Loader
2025 येज्दी एडवेंचर भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव 
2025 येज्दी एडवेंचर को नया फेसिया मिला है (तस्वीर: येज्दी)

2025 येज्दी एडवेंचर भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव 

Jun 04, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

क्लासिक लीजेंड्स के स्वामित्व वाली येज्दी मोटरसाइकिल ने अपनी एडवेंचर बाइक के 2025 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल को नए फेसिया और कई नए रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया है। इसमें BMW R 1250 GS से प्रेरित हेडलाइट, नए LED DRL के साथ फ्यूल टैंक, साइड पैनल और टेल सेक्शन और अन्य पैनल में भी बदलाव किया है। इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को बरकरार रखा गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।

बदलाव 

बाइक में और क्या किया है बदलाव?

2025 येज्दी एडवेंचर में सबसे बड़ा बदलाव ट्विन-LED हेडलाइट सेटअप है, जिसमें दाईं ओर एक ड्यूल-चेंबर रिफ्लेक्टर-आधारित LED हेडलाइट और बाईं ओर सिंगल प्रोजेक्टर है। लेटेस्ट बाइक की टेललाइट भी ड्यूल-थीम पर है, जिसमें ट्विन-LED पॉड्स हैं। मोटरसाइकिल में एक नए डिजाइन का फ्रंट और रियर फेंडर, बीक, नया रियर रैक, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और 6 नए रंग विकल्प शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स सूट को ट्रैक्शन कंट्रोल और 3 ABS मोड- रोड, रेन और ऑफ-रोड के साथ अपडेट किया है।

पावरट्रेन 

क्या बदला गया है पावरट्रेन?

एडवेंचर में मौजूदा मॉडल के समान 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, अल्फा-2 इंजन मिलता है, जो 29.6bhp की पावर और 29.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और बेहतर परफॉरमेंस के लिए संशोधित फ्यूल मैपिंग की सुविधा है। ब्रेकिंग के लिए स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। बाइक की कीमत 2.15-2.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह हीरो एक्सपल्स 210 और KTM 250 एडवेंचर को टक्कर देगी।