
गर्मियों में इन स्मार्ट टिप्स को अपनाकर अपने घर की खिड़कियों को बनाएं खूबसूरत
क्या है खबर?
जब मौसम बदलता है तो सिर्फ कपड़े या खानपान में ही बदलाव नहीं आता बल्कि घर की सजावट में भी कुछ बदलाव करने पड़ते हैं।
अब जब गर्मी का मौसम है तो ऐसे में आपको अपने घर में भी उसके अनुरूप ही बदलाव करना चाहिए क्योंकि यह मौसम घर में नेचुरल लाइटिंग बढ़ाने का है।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने घर की खिड़कियों को आकर्षित बना सकते हैं।
आइए जानें।
#1
स्टफ टॉयज से सजाएं खिड़कियां
अगर आपके घर में बहुत सारे स्टफ टॉयज हैं या आपको इस तरह के खिलौने काफी पसंद हैं तो आप उनकी मदद से अपने घर की खिड़कियों को सजा सकते हैं।
इस तरह से खिड़कियों को सजाने के लिए आप पर्दों के आकार को छोटा रखें और नीचे की तरफ स्टफ टॉयज को अपने अनुसार सजा दें।
यह तरीका आपकी खिड़कियों को अंदर और बाहर दोनों तरफ से खूबसूरत बना देगा।
#2
पौधे से आपके घर की खिड़कियां लगेंगी जबरदस्त
अगर आपको घर में जगह-जगह पौधे लगाना अच्छा लगता है तो आप उनको अपने घर की खिड़कियों पर सजाकर भी एक नया रूप दे सकते हैं।
हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप वहां पर ऐसे पौधे लगाएं जिन्हें बहुत अधिक देखरेख की जरूरत न हो और उनका आकार भी बहुत बड़ा न हो। इसी के साथ उन पौधों का जल्दी से विकास न होता हो।
आप चाहें तो ऐसे पौधों को अपनी खिड़कियों पर लटका भी सकते हैं।
#3
खिड़कियों को सजाने के लिए करें ब्रेथ का इस्तेमाल
गर्मियों में खिड़कियों को सजाने का एक अच्छा विकल्प यह हो सकता है कि उनको विभिन्न तरह के ब्रेथ से सजाया जाए।
इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के ब्रेथ खरीद सकते हैं या फिर घर पर ही पुरानी चीजों से ब्रेथ बनाकर उसे खिड़कियों पर टांग सकते हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगेगा।
बता दें कि ब्रेथ एक सजावटी सामान है जिसका इस्तेमाल खासतौर से क्रिसमस के समय पर किया जाता है।
#4
वॉल हैंगिंग भी हो सकता है एक बेहतरीन विकल्प
आमतौर पर कई लोग कमरों या बालकनी को सजाने के लिए वॉल हैंगिंग का सहारा लेते हैं लेकिन इन तरह की हैंगिंग की मदद से खिड़की को भी सजाया जा सकता है।
बस इसके लिए आप पुराने अखबार या कागजों की मदद से विभिन्न डिजाइन जैसे छाता, सितारे आदि बनाकर उसे खिड़की पर टांगे।
यकीनन यह तरीका न सिर्फ आपकी खिड़कियों बल्कि पूरे कमरे को एक नया लुक दे देगा।