डाइनिंग रूम के लिए फर्नीचर खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
किसी भी घर के लिए डाइनिंग रूम बाकी हिस्सों जितना ही महत्वपूर्ण होता है और इस रूम को खास बनाने में इसका फर्नीचर सबसे अहम भूमिका निभाता है। इसलिए डाइडिंग रूम के लिए फर्नीचर खरीदते समय कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। डाइनिंग रूम की मेज-कुर्सियां कैसी और किस साइज की होनी चाहिए समेत कई ऐसी कई बातें हैं जिन पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। आइए ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जानते हैं।
डाइनिंग रूम का आकार
डाइनिंग रूम के लिए फर्नीचर खरीदते रूम के आकार का ध्यान रखना सबसे अधिक जरूरी है। इससे हमारा मतलब यह है कि आपके डाइनिंग रूम का फर्नीचर ऐसा होना चाहिए जो आपकी सभी जरूरतों को भी पूरा करे और इससे आपका डाइनिंग रूम भी खूबसूरत लगे। उदाहरण के तौर पर अगर डाइनिंग रूम छोटा है तो बड़े आकार की मेज-कुर्सी न खरीदें। इसी प्रकार बड़े डाइनिंग रूम के लिए छोटी मेज-कुर्सी न खरीदें।
डाइनिंग रूम की शेप
शायद आप इस बात से वाकिफ न हों, लेकिन डाइनिंग रूम की शेप को ध्यान में रखकर ही आपको इसका फर्नीचर खरीदना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आपका डाइनिंग रूम चौकोर या त्रिकोण आकार का है तो इसके लिए आयताकार या ओवल शेप की छोटी डाइनिंग टेबल बेहतर रहेगी। वहीं आयताकार शेप वाले डाइनिंग रूम के लिए आप एक आयताकार टेबल चुन सकते हैं। डाइनिंग टेबल के अलावा बहुत अधिक फर्नीचर या सजावट के बहुत सारे सामान खरीदने से बचें।
सदस्यों के हिसाब से होना चाहिए फर्नीचर का मैटेरियल
डाइनिंग रूम के लिए किस मैटेरियल का फर्नीचर खरीदना है, यह घर में कैसे सदस्य हैं इस पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो ऐसे में आप कांच की डाइनिंग टेबल और कुर्सियां लेने से बचें। इसी तरह अगर घर में बड़े-बूढ़े हैं तो आप उनके कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक या कांच की मेज-कुर्सी की बजाय कुशन वाला फर्नीचर खरीद सकते हैं।
घर के सदस्यों की संख्या का भी रखें ध्यान
आजकल मार्केट में चार सीट से लेकर 10-12 सीट वाली डाइनिंग टेबल का सेट उपलब्ध है। ऐसे में आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आपके घर में कितने सदस्य हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके घर में चार लोग हैं तो ऐसे में आप छह सीट वाली डाइनिंग टेबल चुन सकते हैं। वहीं अगर आपके घर में ज्यादा सदस्य हैं तो आप अधिक सीट वाला डाइनिंग टेबल खरीद सकते हैं।