तैलीय त्वचा वाले गर्मियों के दौरान अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी
क्या है खबर?
अगर आपकी त्वचा तैलीय प्रकार की है तो आपको गर्मियों के दौरान इसका अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत हैं क्योंकि इस मौसम में तैलीय त्वचा वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है।
फिर चाहें त्वचा का अधिक चिपचिपा दिखना हो या फिर मुंहासों का उभरना।
अगर आप इन समस्याओं से बचे रहना चाहते हैं तो आइए इसके लिए कुछ खास स्किन केयर टिप्स जानते हैं।
#1
जरूरत से ज्यादा न धोएं चेहरा
अमूमन यह देखने में आता है कि तैलीय त्वचा वाले लोग बार-बार अपने चेहरे को धोते रहते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें।
दरअसल, इससे तैलीय त्वचा की प्राकृतिक चमक खत्म हो जाती है और चेहरे पर अधिक तेल उत्पन्न होने लगता है, जिसके परिणामस्वरूप त्वचा बहुत ज्यादा चिपचिपी दिखती है।
बेहतर होगा कि आप अपने चेहरे को दिन में दो से तीन बार माइल्ड फेसवॉश और ठंडे पानी से धोएं।
#2
एक्सफोलिएट जरूर करें
गंदगी, डेड स्किन सेल्स और अन्य अशुद्धियां त्वचा की कोमलता को कम करने और मुंहासों को उभारने का मुख्य कारण मानी जाती हैं, इसलिए इनसे राहत पाना बहुत जरूरी है।
इसके लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना बेहतर हो सकता है। हालांकि, आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अधिक एक्सफोलिएशन आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
इसलिए हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा दो बार ही त्वचा को हल्के हाथों से एक्सफोलिएट करें।
#3
मॉइश्चराइजर को न करें नजरअंदाज
अगर आपका मानना यह है कि मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा और ज्यादा तैलीय हो जाएगी तो आप गलत हैं।
चेहरे से तैलीय प्रभाव को दूर करने के लिए मॉइश्चराइज उतना ही दूरी है, जितना की फेसवॉश।
ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर आप मॉइश्चराइजर नहीं लगाते हैं तो आपकी तैलीय त्वचा पर तेल का प्रभाव अधिक लगने लगेगा। इस वजह से आपको लाइट मॉइश्चराइजर लगाना ही होगा चाहें जेल बेस्ड ही लगाएं।
#4
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना भी है जरूरी
भले ही आपकी त्वचा किसी भी प्रकार की हो, आपके लिए सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।
सनस्क्रीन त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचाकर रखने में काफी मदद कर सकती है। इसलिए रोजाना सीमित मात्रा में एक बार अपने चेहरे पर मेकअप करने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
अगर आप घर से बाहर हैं तो अपने चेहरे पर हर दो से तीन घंटे बाद सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।