LOADING...
आमिर खान पर भड़के निर्देशक राहुल ढोलकिया, बोले- फिल्म का प्रमोशन करो, ज्ञान मत बांटो
आमिर खान पर बिदके निर्देशक राहुल ढोलकिया

आमिर खान पर भड़के निर्देशक राहुल ढोलकिया, बोले- फिल्म का प्रमोशन करो, ज्ञान मत बांटो

Jun 04, 2025
02:44 pm

क्या है खबर?

आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रचार में व्यस्त हैं। 3 जून को IPL फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले के दौरान आमिर भोजपुरी और हिंदी में लाइव कमेंट्री के साथ स्टेडियम में मौजूद थे। वह 20 जून को आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का प्रचार करने वहां के लिए पहुंचे थे। इसी बीच आमिर ने कमेंट्री की, जो मशहूर निर्देशक राहुल ढोलकिया को नागंवार गुजरी।

कटाक्ष

राहुल ने यूं किया आमिर पर कटाक्ष

आमिर ने जब मैच के दौरान कमेंट्री की तो कुछ लोगों को यह रास नहीं आया और उन्हीं में से एक बॉलीवुड के नामचीन निर्देशक राहुल ढोलकिया भी रहे। उन्होंने आमिर को मैच के बीच ज्ञान न देने की सलाह दे डाली। राहुल ने एक्स पर लिखा, 'यार पिक्चर का प्रमोशन करो, ज्ञान मत बांटो। मैं चाहता हूं कि इस साल विराट कोहली और अगले साल प्रीति जिंटा जीतें। ये दोनों जुनूनी हैं और जीतने के हकदार हैं।'

पोस्ट

राहुल ने डिलीट कर दिया पोस्ट

हालांकि, अपने इस पोस्ट में राहुल ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा आमिर की तरफ ही था। इसके बाद राहुल ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन उनके डिलीट करने से पहले ही लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि राहुल राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म 'परजानिया' का निर्देशन कर चुके हैं। हालांकि, उन्हें प्रसिद्धि शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से मिली थी।