पुराने तकिए को फेंकने की बजाए उसका ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
लगभग हर घर में तकियों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन लगातार इस्तेमाल के बाद वे दबने लगते हैं या फिर उन पर कोई दाग लग जाता है तो बहुत से लोग उन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं। हालांकि, अगर वे चाहें तो पुराने तकिए का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैँ। आज हम आपको पुराने तकियों के दोबारा इस्तेमाल से जुड़े कुछ ऐसे आईडियाज देने जा रहे हैं, जो आपको यकीनन काफी पसंद आएंगे।
बच्चों के लिए बनाएं खिलौने
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप पुराने तकियों का इस्तेमाल करके उनके लिए खिलौने बना सकते हैं। उदाहरण के लिए आप बच्चों के लिए जिस आकार का खिलौना बनाना चाहते हैं उस आकार में किसी कपड़े की डबल लेयर काट लें, फिर उस डबल लेयर को एक-दूसरे के ऊपर रख लें और उसे तीन तरफ से सिलें। इसके बाद कपड़े की बिना सिली तरफ से तकिए की स्टफिंग (रूई) को भरें और आखिरी में सिलाई कर दें।
पुराने तकिए को ऐसे दें नया लुक
इस आईडिया की मदद से आप अपने पुराने तकियों को फेंकने की बजाए लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके बेडरूम का तकिया पुराना हो गया है तो आप उसमें से स्टफिंग निकालकर उससे सोफे के कुशन या फिर छोटे बच्चों के लिए छोटे तकिए बना सकते हैं। इसके लिए बस आप कुछ फंकी कुशन का कवर बनाएं और उसमें पुराने तकिए की स्टफिंग को भरें।
अपने पालतू के लिए बनाएं आरामदायक बिस्तरा
आप चाहें तो पुराने तकियों का इस्तेमाल करके अपने पालतू जानवर के लिए एक अच्छा सा आरामदायक बिस्तरा बना सकते हैं। उदाहरण के लिए अब जैसे ठंड का मौसम आ गया है तो ऐसे में आपकी तरह आपके पालतू जानवर को भी काफी ठंड लगती है। इसलिए अगर आप उसका एक ऐसा बेड तैयार करना चाहते हैं, जिससे उसे गर्माहट भी मिले तो ऐसे में आप पुराने तकियों का इस्तेमाल पालतू के आरामदायक बिस्तरे के तौर पर कर सकते हैं।
कुछ सामानों को सुरक्षित स्टोर करने के आएगा काम
घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें अगर ध्यान से स्टोर न किया जाए तो इससे उनके खराब होने का काफी खतरा रहता है। ऐसे में आप पुराने तकियों का इस्तेमाल बतौर पैकिंग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके पास कांच की कोई बड़ा सामान है तो उसे ठीक से स्टोर करने के लिए पहले उनके डिब्बे में पुराना तकिया रख दें, फिर उसके ऊपर कांच का सामान रखें।