गर्मियों के दौरान कॉम्बिनेशन त्वचा वाले फॉलो करें यह स्किन केयर रूटीन
गर्मियों के दौरान कॉम्बिनेशन त्वचा की देखभाल करना थोड़ा कठिन है क्योंकि इस तरह की त्वचा के कुछ हिस्से रूखे और कुछ तैलीय प्रभाव वाले होते हैं। हालांकि, यह काम इतना मुश्किल भी नहीं है। अगर सही तरीके से त्वचा की सफाई और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाए तो मिश्रित त्वचा वाले लोग कई त्वचा संबंधित समस्याओं से बच सकते हैं। आइए आज जानते हैं कि गर्मियों में मिश्रित त्वचा का ख्याल कैसे रखा जा सकता है।
मिश्रित त्वचा का ऐसा होना चाहिए सुबह का स्किन केयर रूटीन
सुबह उठकर सबसे पहले अपने चेहरे को जेल बेस्ड क्लींजर से साफ करें, फिर अपनी त्वचा के pH स्तर को संतुलित करने और रोमछिद्रों को बंद करने के लिए अल्कोहल-मुक्त टोनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद हाइड्रेशन के लिए अपने चेहरे पर हयालूरोनिक एसिड वाला सीरम लगाएं, फिर अपने चेहरे पर कोई माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। अंत में SPF 30 वाली सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इसके बाद महिलाएं चाहें तो मेकअप कर सकती हैं।
रात के समय इस स्किन केयर रूटीन को करें फॉलो
जब भी आप सोने वाले हो, उससे पहले अपने चेहरे का माईसैलर वॉटर से मेकअप हटाएं। अगर आपके पास माईसैलर वॉटर न हो तो नारियल के तेल या फिर जैतून के तेल से मेकअप हटाएं। इसके बाद चेहरे से तेल और गंदगी को हटाने के लिए क्लींजर से साफ करें, फिर हल्के हाथों से चेहरे को एक्सफोलिएट करें। अब एक हाइड्रेट शीट मास्क का इस्तेमाल करें। अंत में अपने चेहरे से शीट मास्क हटाएं और नाइट क्रीम लगाकर सो जाएं।
किस तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को चुनना है बेहतर?
आजकल बाजार में कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो त्वचा को कोमल बनाने के साथ-साथ इसे स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स जेल बेस्ड चुनें। इसके अतिरिक्त, माइल्ड मॉइश्चराइजर क्रीम या लोशन का चयन करें। सभी तरह के अल्कोहल बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि ये मिश्रिति त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अपनी समस्याओं को ध्यान में रखें
अगर आपकी त्वचा कॉम्बिनेशन प्रकार की है और आप मुंहासों से लड़ रहे हैं तो सैलिसिलिक एसिड वाले क्लीनर का इस्तेमाल करें। वहीं, अगर आप ब्लैकहेड्स और चेहरे के अतिरिक्त तैलीय प्रभाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें। अगर समय से पहले चेहरे पर उभरने वाले बढ़ती उम्र के प्रभाव आपकी समस्या है तो हयालूरोनिक एसिड बेस्ड उत्पादों का ही इस्तेमाल करें। आप चाहें तो रेटिनॉल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।