फेफड़ों के साथ-साथ इन अंगों को भी प्रभावित करता है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में हालात बेकाबू कर दिए हैं। इस लहर में कई ऐसे लक्षण सामने आ रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह वायरस न सिर्फ फेफड़ों बल्कि शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो वायरस धीरे-धीरे रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करके शरीर के मुख्य अंगों को क्षति पहुंचाता है। आइए जानते हैं कि कोरोना वायरस किन-किन अंगों को प्रभावित करता है।
किडनी
कोरोना वायरस श्वसन नली से शरीर के अंदर प्रवेश करते हुए किडनी की कार्यक्षमता को नुकसान पहुंचा सकता है। शोध के अनुसार, कोरोना वायरस किडनी में सूजन उत्पन्न करता है जिससे किडनी के स्वस्थ टिश्यूज को गंभीर नुकसान पहुंचता है। यही वजह है कि कई कोरोना मरीज ठीक होने से बाद भी किडनी से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि ठीक हुए लोग एक बार किडनी का टेस्ट जरूर करवाएं।
हृदय
हृदय रोगों से ग्रस्त लोगों में कोरोना वायरस का जोखिम काफी अधिक होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण हृदय की मांसपेशियों में गंभीर सूजन का कारण भी बन सकता है। हार्वर्ड हेल्थ पब्लिकेशन के अनुसार, कोरोना के एक-चौथाई रोगियों के रक्त प्रवाह में ट्रोपोनिन नामक एंजाइम की बढ़ी हुई मात्रा देखने को मिल रही है। इस कारण संक्रमितों को असामान्य हृदय गति, सीने में दर्द और गंभीर थकान जैसे लक्षणों का अनुभव हो सकता है।
मस्तिष्क
कई शोध के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित लोगों में भ्रम, सिरदर्द, चक्कर आने और धुंधला दिखाई देने जैसे मानसिक समस्या से जुड़े लक्षण सामने आए हैं। JAMA न्यूरोलॉजी में छपी एक स्टडी के अनुसार, वुहान (चीन का एक शहर) के अस्पताल में भर्ती 214 में से एक तिहाई कोरोना मरीजों में मस्तिष्क की समस्याओं से जुड़े लक्षण पाए गए थे। इनमें दौरे और स्ट्रोक आने जैसे गंभीर लक्षण भी थे।
खून
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के शरीर में गंभीर सूजन उत्पन्न होती है जिसकी वजह से ब्लड क्लॉटिंग यानि खून के थक्के जमने की समस्या भी हो सकती है। यह वायरस शरीर में मौजूद ACE2 रिसेप्टर्स के साथ खुद को अटैच कर लेता है और रक्त वाहिकाओं से ऐसा प्रोटीन उत्पादन करवाता है जिससे खून के थक्के जमने लगते हैं। इसमें फेफड़ों के साथ-साथ शरीर के कई हिस्सों में खून के थक्के जमने की समस्या देखने को मिलती है।