ट्विटर पर यूजर ने सोनू सूद को बताया धोखेबाज, कंगना रनौत ने लाइक किया ट्वीट

इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस संकटकाल में अभिनेता सोनू सूद पिछले साल से लगातार लोगों की हरसंभव सहायता कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही में सोनू को ट्विटर पर ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर वाले एक विज्ञापन को लेकर ट्रोल किया गया। यह देख एक यूजर ने उन्हें धोखेबाज करार दे दिया, यूजर के इस ट्वीट पर सबका ध्यान तब गया, जब कंगना रनौत ने भी उस ट्वीट को लाइक कर दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।
एक यूजर ने लिखा, 'सोनू सूद आप उन लोगों को धोखा दे रहे हैं, जिनके अपने मर रहे हैं। 10 लीटर ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर की लागत एक लाख रुपये नहीं होती और आप पांच लीटर ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर के लिए दो लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।' उसने लिखा, 'आप इतनी धोखाधड़ी कर रात को सो कैसे पाते हैं। BMC ने सही कहा कि आप एक सीरियल अपराधी हैं।' बड़ी बात यह है कि कंगना ने भी इस ट्वीट को लाइक किया।
.@SonuSood you are cheating people whose loved ones are dying.. even 10ltrs of Oxygen Concentrator doesn’t cost 1 lac and you are charging ₹2 lac for 5 ltr oxygen concentrator..
— Maithun (@Being_Humor) May 3, 2021
How do you sleep at night doing so much fraud? BMC was right in saying you are a serial offender
जैसे ही कंगना ने ट्विटर पर यूजर के ट्वीट को लाइक किया, सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं शुरू हो गईं कि सोनू सूद की लोकप्रियता से कंगना जलती हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कंगना जैसे लोग, जो खुद कुछ नहीं करते, वे बस ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बकवास कर सकते हैं। सोनू भाई जैसे इंसान किसी फरिश्ते से कम नहीं होते।' एक ने लिखा, 'सोनू को पता भी नहीं होगा कि उनके नाम से लोग अपनी पब्लिसिटी कर रहे हैं।'
जब सोनू ने बताया था कि वह कोरोना से मुक्त हो गए हैं तो उनके पोस्ट पर कंगना ने लिखा था, 'सोनू जी, आपने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले ली थी और आप बहुत तेजी से ठीक हो गए हैं। शायद आप भारत में बनी वैक्सीन की तारीफ करना चाहते हो।' इस पर लोगों ने कंगना को ट्रोल करते हुए लिखा कि उनके जानने वालों ने भी वैक्सीन लगवाई थी, फिर भी वे संक्रमित हुए और मौत हो गई।
देश में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई। भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3,68,147 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 3,417 लोगों की कोरोना से जान गई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में सोमवार को 56,647 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 669 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।