कोरोना वायरस के कारण फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' की रिलीज डेट टली
क्या है खबर?
देश अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। आए दिन देश में लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं।
इसका व्यापक असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है। इसके कारण हाल में कई फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना वायरस से उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' की रिलीज डेट को भी फिलहाल टाल दिया गया है।
जानकारी
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जारी किया बयान
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करके फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वास्तव में भारत में कोरोना वायरस के कारण हालात बेहद खराब हो गए हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP पिक्चर्स की तरफ से महामारी की चपेट में आए सभी लोगों के लिए इस मुश्किल समय में हम प्राथर्ना करते हैं। मौजूदा हालात में हमारा ध्यान कोरोना महामारी और इससे प्रभावित हमारे कर्माचारियों की मदद करने पर है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मेकर्स का ट्विटर पोस्ट
In Solidarity 🙏🏻 pic.twitter.com/GPpWL66sWY
— Excel Entertainment (@excelmovies) May 3, 2021
सूचना
स्थितियां सामान्य होने के बाद नई रिलीज डेट का होगा ऐलान
मेकर्स ने आगे बताया कि उनके लिए काम करने वाले कर्मचारियों, उनके परिवार और समाज की सहायता करने पर उनका फोकस है।
उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर फिल्म 'तूफान' की रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया है। मेकर्स का कहना है कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती, फिल्म की रिलीज के बारे में विचार नहीं किया जाएगा।
आने वाले समय में फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।
जानकारी
21 मई को तय थी फिल्म की रिलीज डेट
इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर आगामी 21 मई को रिलीज किया जाना था।
फिल्म का ऐलान 2019 में हुआ और इसे 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें फरहान को एक बॉक्सर की भूमिका में देखा जाएगा। वहीं, दिग्गज अभिनेता परेश रावल फरहान के कोच के किरदार में दिखेंगे।
इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा किया गया है।
सूचना
फिल्म में फरहान के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर
फिल्म को ROMP पिक्चर्स के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा बनाया जा रहा है। फिल्म में फरहान के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।
फिल्म के पोस्टर में फरहान को बॉक्सर के लुक में देखा गया था। फरहान हाथों में बॉक्सर्स की तरह बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए दिखे थे।
फरहान ने फिल्म में भूमिका के हिसाब से खुद को ढालने के लिए काफी मेहनत की है। फरहान की फिल्म में दर्शकों को 'भाग मिल्खा भाग' जैसा रोमांच देखने को मिलेगा।
जानकारी
इन फिल्मों की रिलीज डेट हुई है स्थगित
अमिताभ बच्चन अभिनीत 'चेहरे' की रिलीज डेट को कोरोना के कारण टाल दिया गया है। जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज को भी टाला गया है।
रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट को स्थगित किया जा चुका है। वायरस के संक्रमण को देखते हुए 'हाथी मेरे साथी' और कंगना रनौत की 'थलाइवी की रिलीज डेट भी पोस्टपोन की गई है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को भी स्थगित किया गया है।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,55,680 नए मामले सामने आए और 3,436 मरीजों की मौत हुई। देश में लगातार तीसरे दिन नए मामलों में कमी आई है।
पहली बार भारत में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 3,18000 लाख लोग रिकवर हुए हैं।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 48,621 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 567 मरीजों की मौत हुई। राज्य में पिछले कुछ दिन से स्थिति में सुधार हो रहा है।