IPL 2021: अनिश्चित समय के लिए स्थगित हुआ टूर्नामेंट, कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
बीते सोमवार से ही लगातार कोरोना के मामलों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की परेशानी बढ़ाने का काम किया था और लगातार उन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को स्थगित करने का दबाव बन रहा था।
कल पांच और आज दो नए मामले सामने आने के बाद BCCI ने अब अनिश्चित समय के लिए IPL को निलंबित कर दिया है। अब तक तीन चार टीमें कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुकी हैं।
बयान
IPL ने जारी किया अपना बयान
IPL ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि गवर्निंग काउंसिल और BCCI के बीच हुआ आपातकालीन बैठक में टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
आगे बताया गया, "BCCI अपने खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ और अन्य सभी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं लेना चाहती है। सभी शेयरधारकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और अच्छाई के लिए यह निर्णय लिया गया है।"
प्रयास
कठिन समय में सकारात्मकता लाने का कर रहे थे प्रयास- BCCI
यह भी बताया गया कि IPL 2021 से जुड़े हर व्यक्ति को उसके घर तक सुरक्षित पहचाने के लिए BCCI हर संभव चीज करेगी।
बयान में कहा गया, "यह समय काफी कठिन है और खास तौर से भारत के कठिन समय में हम सकारात्मकता लाने का प्रयास कर रहे थे। BCCI सभी स्वास्थ्यकर्मियों, स्टेट एसोसिएशन, खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ, फ्रेंचाइजी, स्पॉन्सर्स, पार्टनर्स और सर्विस देने वालों का शुक्रिया अदा करना चाहती है।"
कोरोना के मामले
बीते सोमवार को आए थे कोरोना के पांच मामले
बीते सोमवार को सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।
CSK से संक्रमित मिले तीनों लोगों में से एक टीम के CEO काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस की सफाई करने वाला व्यक्ति था। इसके बाद CSK की टीम छह दिन के आइसोलेशन में चली गई थी।
खिलाड़ी
लगातार लीग से हट रहे थे खिलाड़ी
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों और बॉयो-सेक्योर वातावरण की मुश्किलों के चलते कई खिलाड़ियों ने लीग से हटने का फैसला लिया था।
सबसे पहले लियाम लिविंगस्टोन स्वदेश लौटे थे। इसके बाद एक ही दिन में एंड्रयू टाई, केन रिचर्डसन और एडम जैंपा की ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया था।
भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भी परिवार में कोरोना के मामले आने के कारण ब्रेक लिया था।
शिफ्ट
लीग को मुंबई शिफ्ट करने पर हो रहा था विचार
बीते सोमवार को पांच मामले आने के बाद IPL को पूरी तरह से मुंबई में शिफ्ट करने का प्लान बनाया जा रहा था। यदि ऐसा होता तो सीजन में थोड़ी देरी होती और साथ ही डबल हेडर्स की संख्या में भी इजाफा हो सकता था।
BCCI जायजा ले रही थी कि क्या मुंबई में आठ टीमों को रोकने के लिए पर्याप्त होटल हैं जो बॉयो-सेक्योर वातावरण को बनाए रख सकें।
कोरोना के मामले
भारत में 34 लाख हैं कोरोना के एक्टिव मामले
भारत में कोरोना के मामले दो करोड़ से अधिक हो गए हैं जिसमें से 34 लाख मामले एक्टिव हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख से अधिक है।
सात राज्यों में एक्टिव केस 50 हजार से एक लाख के बीच हैं तो वहीं 17 राज्यों में एक्टिव केस 50 हजार से कम हैं।