अभी नियंत्रण से बाहर नहीं हुआ कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन- WHO
यूनाइटेड किंगडम (UK) में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अभी नियंत्रण से बाहर नहीं हुआ है और मौजूदा उपायों के जरिए ही इसे काबू में किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को ये बात कही। संगठन के आपातकालीन विभाग के प्रमुख माइकल रेयान ने कहा कि मौजूदा महामारी के दौरान नए स्ट्रेन से भी अधिक ट्रांसमिशन रेट पर काबू पाया गया है और इसलिए हालात को बेकाबू नहीं कहा जा सकता।
UK के स्वास्थ्य मंत्री ने कही थी स्थिति नियंत्रण से बाहर होने की बात
UK के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने हाल ही में नए स्ट्रेन की जानकारी देते हुए दावा किया था कि ये नियंत्रण से बाहर हो गया है और उनसे इस बयान से दहशत फैल गई थी। उनके इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रेयान ने कहा, "इस महामारी में अलग-अलग समय पर इससे भी अधिक संक्रमण दर देखी गई है और हम इस पर काबू पाने में कामयाब रहे हैं। इस लिहाज से अभी स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है।"
हमें वही करने की जरूरत तो अब तक करते आ रहे हैं- रेयान
नए स्ट्रेन को रोकने के उपायों पर रेयान ने कहा, "अभी हमने जो उपाय कर रखे हैं, वे सही उपाय हैं। इस वायरस को नियंत्रण में लाने के लिए हमें वही करने की जरूरत है जो हम अभी तक करते आए हैं। हमें बस इनकी थोड़ी तीव्रता बढ़ाने और थोड़ा लंबे समय तक इनका पालन करने की जरूरत है... अगर वायरस फैलने में थोड़ा अधिक निपुण हो भी गया है, तब भी इसे रोका जा सकता है।"
70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है नया स्ट्रेन
कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहली बार सितंबर में दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में पाया गया था और ये अन्य स्ट्रेनों के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। अभी ये लंदन और UK के अन्य हिस्सों में बहुत तेजी से फैल रहा है और कुछ ही समय में यहां कोरोना वायरस का प्रमुख वेरिएंट बन गया है। इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इटली में भी नए स्ट्रेन से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
कितना घातक है नया स्ट्रेन?
अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो कि नया स्ट्रेन अधिक घातक है या इस पर वैक्सीन का कोई असर नहीं होगा। जानकारों का कहना है कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचाना जल्दबाजी होगी। फिर भी संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण चिंताएं बढ़ने लगी है। अधिक लोगों के संक्रमित होने का मतलब यह है कि स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ेगा, जो कई चुनौतियां का कारण बन सकता है।
भारत समेत कई देश लगा चुके हैं UK से उड़ानों पर पाबंदी
नए स्ट्रेन को अपने यहां फैलने से रोकने के लिए कई देशों ने UK से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड समेत तमाम यूरोपीय देशों ने रविवार को ही उड़ानों पर रोक लगा दी, वहीं इजरायल, तुर्की और सऊदी अरब ने सोमवार को उड़ानों पर रोक लगाई। भारत ने भी UK से आने-जाने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है।