रकुल प्रीत सिंह का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन
साल 2020 का आखिरी महीना भी लगभग खत्म होने वाला है, लेकिन इस साल की शुरुआत में आई महामारी कोरोना वायरस का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रही। अब खबर आई है कि अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी खुद रकुल ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
ट्वीट कर दी जानकारी
रकुल ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं ठीक हूं और बहुत आराम कर रही हूं, ताकि जल्द ही शूटिंग पर वापिस जा पाऊं।' रकुल ने आगे लिखा, 'जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, मेरा उन सभी लोगों से निवेदन कि वह भी अपना टेस्ट करवा लें। धन्यवाद और कृपया सुरक्षित रहें।'
देखिए रकुुल का ट्वीट
ड्रग्स मामले में फंस चुकी हैं रकुल
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही रकुल तब सुर्खियों में छा गई थी, जब ड्रग्स मामले में नारोकटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उन्हें समन जारी किया था। उनके अलावा इसी दौरान दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई थी। रकुल का नाम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में सामने आया था। हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रकुल
रकुल के फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों उनके पास कई दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड प्रोजेक्टस कतार में हैं। रकुल को जल्द ही अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'मेडे' में देखा जाने वाला है। इसके अलावा वह जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'अटैक' में भी नजर आएंगी। इसके बाद उन्हें तेलुगु फिल्म 'चेक', तमिल फिल्म 'Ayalaan' और 'इंडियन 2' में भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा।
लगभग छह महीने में पहली बार 20,000 से कम आए नए मामले
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कुल 19,556 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 1,00,75,116 हो चुकी है। जबकि 2,92,518 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। वहीं, देश के सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां भी अब तक 18,99,352 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा 48,801 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।