कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ छह सप्ताह में बना सकते हैं वैक्सीन- बायोएनटेक
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया में यूनाइटेड किंगडम (UK) में मिले वायरस के नए स्ट्रेन ने खलबली मचा दी है। इसके चलते जहां UK सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगा दिया, वहीं भारत सहित अन्य देशों ने वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
इसी बीच अमेरिकी कंपनी फाइजर के साथ कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाली जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक ने नए स्ट्रेन के खिलाफ छह सप्ताह में वैक्सीन तैयार करने की संभावना जताई है।
प्रकरण
UK में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन
गत दिनों UK में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। इसके कारण लोगों में काफी तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इस स्ट्रेन ने पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है।
UK के चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि वायरस का नया स्ट्रेन पहले की तुलना में 70 प्रतिशत से अधिक संक्रामक है।
विशेषज्ञों का तर्क है कि नए स्ट्रेन की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए अभी इस पर और अधिक अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है।
कार्रवाई
भारत सहित कई देशों ने लगाया UK की उड़ानों पर प्रतिबंध
UK में नए स्ट्रेन के कारण तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अन्य देशों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है।
भारत ने मंगलवार रात 11:59 बजे से 31 दिसंबर तक वहां से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी। इसके अलावा इस अवधि से पहले आए सभी यात्रियों का RT-PCR टेस्ट आवश्यक कर दिया।
भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, इजरायल, तुर्की, हांगकांग, रूस और सऊदी अरब ने भी रोक लगाई है।
जानकारी
इन देशों में भी सामने आए नए स्ट्रेन के मामले
UK के अलावा ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, इटली, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में भी नए स्ट्रेन से संक्रमण के मामले मिले हैं। ऐसे में कई देशों ने इन सभी देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है तथा अन्य देश इसकी तैयारी कर रहे हैं।
दावा
छह सप्ताह में तैयार कर सकते हैं नए स्ट्रेन के खिलाफ वैक्सीन- उगुर
बायोएनटेक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) उगुर साहिन ने नए स्ट्रेन को लेकर बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा, "वह कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ वैक्सीन तैयार कर सकते हैं। यदि जरूरत पड़ी तो वह महज छह सप्ताह में ही इसके खिलाफ वैक्सीन तैयार कर देंगे।"
बता दें कि फाइजर और बायोएनटेक द्वारा तैयार वैक्सीन को अब तक 45 से अधिक देशों में आपात उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है।
बयान
"नए स्ट्रेन से मुकाबला कर सकती है वैक्सीन"
CEO उगुर ने कहा, "वैज्ञानिक रूप से अत्यधिक संभावना है कि वर्तमान वैक्सीन द्वारा उत्पन्न प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया भी वायरस के नए स्ट्रेन का मुकाबला कर सकती है।"
उन्होंने आगे कहा, "यदि आवश्यक हो बोयोएनटेक mRNA तकनीक के लाभ के साथ सीधे तौर पर वैक्सीन पर काम शुरू कर सकता है। यह तकनीक नए स्ट्रेन की पूरी तरह से नकल करती है। ऐसे में वह महज छह सप्ताह में इसके खिलाफ वैक्सीन तैयार कर सकते हैं।"
बयान
नए स्ट्रेन पर 99 प्रतिशत प्रोटीन पहले जैसे- उगुर
CEO उगुर ने कहा कि नए स्ट्रेन में नौ म्यूटेन हैं। ऐसे में उन्हें विश्वास है कि मौजूदा वैक्सीन भी कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन के खिलाफ काम कर सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन में 1,000 से अधिक अमीनो एसिड होते हैं, और उनमें से केवल नौ बले हैं। इसका मतलब है कि 99 प्रतिशत प्रोटीन अभी भी समान है। कंपनी नए स्ट्रेन का परीक्षण कर रही है और दो सप्ताह में उसके परिणाम सामने आ जाएंगे।
वैक्सीन
95 प्रतिशत प्रभावी मिली है फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन
फाइजर और बायोएनटेक द्वारा तैयार की गई कोरोना वायरस वैक्सीन BNT162b2 को मैसेंजर RNA (mRNA) तकनीक का उपयोग कर तैयार किया गया है। इस वैक्सीन को अभी तक पूर्णकालिक उपयोग की मंजूरी नहीं मिली है।
यह वैक्सीन अंतिम चरण के क्लिनिकल ट्रायल में दो खुराक लेने के बाद 95 प्रतिशत प्रभावी पाई गई है।
यही कारण है कि इस वैक्सीन को UK, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ आदि सहित 45 से अधिक देशों में आपात उपयोग की मंजूरी मिल गई।