LOADING...
कोरोना के बीच IPL को रद्द या स्थगित कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

कोरोना के बीच IPL को रद्द या स्थगित कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

लेखन Neeraj Pandey
May 04, 2021
08:01 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सीजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं दो टीमें आइसोलेशन में जा चुकी हैं। BCCI लगातार लीग को जारी रखने की कोशिशों में लगी हुई है, लेकिन अब उन पर लीग को स्थगित करने या रद्द करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

मांग

याचिकाकर्ता ने रखी यह मांग

बॉम्बे हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले व्यक्ति ने हाइकोर्ट से BCCI को IPL के इस सीजन को स्थगित या रद्द करने के निर्देश देने की मांग की है। याचिका दायर करने वाले व्यक्ति का कहना है कि खिलाड़ियों के लिए जो सुविधाएं दी जा रही हैं उन्हें कोरोना पीड़ितों के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। आपको बता दें कि IPL का यह सीजन पूरी तरह से बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेला जा रहा है।