Page Loader
सर्दियों में हाथों को मॉइस्चराइज और कोमल रखने के लिए घर पर बनाएं ये क्रीम
सर्दियों में इन क्रीम से रखें अपने हाथों को दिन-भर के लिए मॉइस्चराइज

सर्दियों में हाथों को मॉइस्चराइज और कोमल रखने के लिए घर पर बनाएं ये क्रीम

लेखन गौसिया
Oct 12, 2022
08:00 pm

क्या है खबर?

सर्दियों के मौसम में नियमित तौर पर त्वचा को मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है। इससे त्वचा रूखी नहीं दिखती है और हमेशा खिली-खिली नजर आती है। सर्दियों में ज्यादातर लोग सिर्फ अपने चेहरे पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन ऐसे मौसम में हाथों पर भी पूरा ध्यान देने और उन्हें मुलायम रखने की जरूरत होती है। आज हम आपको घर पर ही हाथ की ऐसी क्रीम बनाने के तरीके बताएंगे, जिनसे लंबे समय तक हाथों की कोमलता बरकरार रहेगी।

#1

एवोकाडो की क्रीम

एवोकाडो प्राकृतिक तेलों, विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है। यह आपके हाथों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करता है और उन्हें कोमल बनाता है। इससे क्रीम बनाने के लिए एक कटोरे में एवोकाडो को चिकना होने तक मैश कर लें। अब इसमें अंडे का सफेद भाग, ओट्स और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण से अपने हाथों पर मसाज करें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हाथों को हल्के गर्म पानी से धोएं।

#2

लैवेंडर और गुलाब की खुशबूदार क्रीम

हाथों को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ अगर खुशबू भी चाहिए तो गुलाब और लैवेंडर सबसे बेहतरीन हैं। इनकी क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल, शिया बटर और मोम को एक साथ पिघला लें। पिघलाने के बाद मिश्रण को अलग निकालकर इसमें जोजोबा तेल, गुलाब जल, ग्लिसरीन, विटामिन ई का तेल और लैवेंडर का तेल डालकर मिलाएं। इस पेस्ट को करीब एक घंटे के लिए फ्रीज करें और चिकना और मलाईदार होने तक फेंटे। अब इसे इस्तेमाल करें।

#3

नींबू और शहद की क्रीम

शहद और नींबू त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इनसे आपको पोषण और अच्छी त्वचा मिलेगी। एक कटोरे में मोम, पेट्रोलियम जेली, तिल का तेल, शहद और नारियल का तेल एक साथ पिघलाकर अच्छी तरह मिला लें। याद रहे कि इसे डायरेक्ट गैस पर नहीं रखना है, बल्कि एक बर्तन में पानी रखें और उसके ऊपर मिश्रण वाला कटोरा रखें। गैस से उतारकर इसमें नींबू का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाकर इसे फ्रिज में सख्त होने दें।

#4

जैतून के तेल की क्रीम

अगर आपके हाथ बहुत ज्यादा रूखे हैं तो जैतून का तेल आपके लिए अच्छा रहेगा। यह आपकी त्वचा को साफ और मॉइस्चराइज कर मुलायम बनाएगा। यह नाखूनों को दुरुस्त करने के साथ-साथ मजबूत करने के लिए जाना जाता है। इसकी क्रीम बनाने के लिए नारियल तेल और मोम को एक साथ पिघला लें। अब इसमें जैतून का तेल, विटामिन ई का तेल और लैवेंडर का तेल डालें और इन्हें अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे जार में रखकर इच्छानुसार इस्तेमाल करें।