कपड़े से परफ्यूम के दाग छुड़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
क्या है खबर?
अधिकतर परफ्यूम को बनाते समय तरह-तरह के एसेंशियल ऑयल्स, फूल और आर्टिफिशियल रंग आदि का इस्तेमाल किया जाता है और जब आप ऐसे परफ्यूम को लगाते हैं तो यह कपड़े पर अपना दाग छोड़ जाता है।
इस दाग को छुड़ाने के लिए कड़ी मशक्कतें करनी पड़ जाती हैं। हालांकि, ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ आसान तरीके अपनाकर आप परफ्यूम के दाग कपड़े से हटा सकते हैं।
चलिए फिर तरीके जानते हैं।
#1
लिक्विड डिश सोप और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
कपड़े से परफ्यूम के दाग हटाने के लिए लिक्विड डिशवॉश सोप और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए पहले कपड़े की दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा छिड़कें, फिर इस पर नींबू का रस या सफेद सिरका डालकर इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद कपड़े पर लिक्विड डिश सोप डालें और दाग को ब्रश से रगड़कर कपड़े को साफ पानी से धो दें।
#2
रबिंग अल्कोहल आएगा काम
जब आपके किसी कपड़े पर परफ्यूम का दाग लग जाए तो उसे साफ करने के लिए आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए बस आप कपड़े की दाग वाली जगह पर रबिंग अल्कोहल की तीन-चार बूंदें डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर कपड़े को हाथों से रगड़कर गुनगुने पानी से धो दें।
ऐसा दो-तीन बार करने से कपड़े पर लगा दाग साफ हो जाएगा।
#3
बेकिंग सोडा भी है कारगर
अगर आप अपने किसी कपड़े से परफ्यूम के दाग साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है क्योंकि यह एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट होता है।
इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा के साथ एक चम्मच सिरका मिलाएं, फिर इस मिश्रण को दाग से प्रभावित कपड़े पर डालकर रगड़ें।
इसके बाद कपड़े को सामान्य तरीके से धो दें। ऐसा दो-तीन बार दोहराने से दाग गायब हो जाएगा।
#4
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी है प्रभावी
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से कपड़े पर लगे परफ्यूम के दाग साफ कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक से दो चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के साथ एक चम्मच नींबू रस का अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को कपड़े की दाग से प्रभावित जगह पर लगाकर पांच से सात मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद कपड़े को सामान्य तरीके से धोकर सुखा दें।