प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन हैं उत्तराखंड की ये पांच जगह
क्या है खबर?
आजकल शादियों से पहले प्री-वेडिंग शूट कराने का चलन काफी बढ़ गया है।
अगर आप उत्तराखंड में प्री-वेडिंग शूट कराना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस जगह की खूबसूरती जन्नत से कम नहीं है और यहां की कई साइट्स प्री-वेडिंग शूट के लिए काफी मशहूर हैं।
यहां की प्रकृति सुंदरता आपके शूट में चार चांद लगा सकते हैं।
आइए जानते हैं कि उत्तराखंड की कौन-कौन सी जगहें प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन हैं।
#1
ऋषिकेश
ऋषिकेश गंगा नदी के किनारे और हरे-भरे परिवेश के बीच स्थित एक खूबसूरत जगह है।
यह उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो अपने प्री-वेडिंग शूट में समुद्र तट और नदी के किनारे को शामिल करना चाहते हैं।
यहां राम झूला, लक्ष्मण झूला, बीटल्स आश्रम और कई जगहे हैं, जो शूटिंग के लिए एक अच्छा परिदृश्य प्रदान करते हैं।
ऋषिकेश आपके प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है, क्योंकि यहां आप रोमांस और एडवेंचर का एकसाथ मजा ले सकते हैं।
#2
नैनीताल
नैनीताल एक आकर्षक हिल स्टेशन है और यह अपनी आंखों के आकार की झील के लिए प्रसिद्ध है जिसे नैनी झील कहा जाता है।
यह जगह भी प्री-वेडिंग शूट और रोमांटिक शॉट्स के लिए आदर्श है।
नैनीताल में बोट राइड, लेक बैकग्राउंड, चाइना पीक, सत्तल, केव गार्डन, सेंट जॉन चर्च और मॉल रोड जैसी जगहें शूट के लिए बेहतरीन हैं।
#3
देहरादून
सौम्य जलवायु और सुंदर परिवेश के साथ देहरादून एक खूबसूरत जगह है।
अपनी प्राकृतिक सुंदरता से कई लोगों के दिल पर कब्जा करने वाली यह जगह प्री-वेडिंग शूट लोकेशन की सूची में भी शामिल है।
देहरादून में प्री-वेडिंग शूट के लिए कई जगहे हैं, जिसमें रॉबर्स केव, इंडियन देहरादून स्काईलाइन, देहरादून घंटाघर, बुद्ध मंदिर और वन अनुसंधान संस्थान आदि का नाम शामिल है।
#4
रानीखेत
मैदानी इलाकों की रानी, रानीखेत पहाड़ी इलाकों के लिए एकदम सही जगह है।
हिमालय की हरी-भरी चोटियों के बीच मौजूद यह जगह रोमांटिक प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट है।
अगर आप बर्फबारी के दौरान अपना प्री-वेडिंग शूट करना चाहते हैं तो यह खूबसूरत जगह सर्दियों में भी आपकी इच्छा पूरी कर देगी।
रानी झील, मझकाली, चौबटिया गार्डन और भालू बांध जैसी जगहें रानीखेत को प्री-वेडिंग शूट के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं।
#5
चोपता
उत्तराखंड के लिटिल स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर चोपता एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
यह छोटा-सा हिल स्टेशन युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और प्री-वेडिंग शूट के लिए आदर्श है।
यह जगह कई खूबसूरत जगहों और नजारों से भरी हुई है, जो आपको इस जगह से प्यार करने पर मजबूर कर देगी।
यह जगह सर्दियों के दौरान बर्फ से ढक जाती है और आपके प्री-वेडिंग शूट के लिए आदर्श है।