सर्दियों के कपड़े अलमारी में रखते समय अपनाएं ये टिप्स, कम जगह घिरेगी
क्या है खबर?
सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है और लोग अलमारी में अपने गर्म कपड़ों के लिए जगह बनाने लग गए हैं।
हालांकि सर्दियों के कपड़े जगह ज्यादा लेते हैं, जिस कारण अलमारी काफी खराब लगने लगती है।
आइए आज हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों के कपड़ों को इस तरह अलमारी में रख सकते हैं कि वे ज्यादा जगह नहीं घेरेंगे।
#1
गर्म कपड़ों में तुलना करें
सर्दियों के कपड़ों को अलमारी में रखने से पहले यह पता करें कि आप कौन से गर्म कपड़े रखना चाहते हैं और कौन से दान करना चाहते हैं।
दरअसल, उन कपड़ों को अलमारी में रखने का कोई मतलब नहीं है जिनको आप पहनना पसंद नहीं करते हैं या जो काफी खराब दिखने लगे हैं।
आप चाहें तो बिना इस्तेमाल वाले गर्म कपड़ों को धोकर किसी जरूरतमंद को दान कर सकते हैं।
#2
कॉटन बैग्स का करें इस्तेमाल
अगर आपकी अलमारी में अधिक शेल्फ नहीं हैं तो आप अपने सर्दियों के कपड़ों को अलग-अलग करने के लिए कॉटन बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये तरीका काफी आसान भी है और इससे आप एक बार में एक ही शेल्फ में कई अलग-अलग तरह के कपड़े स्टोर कर पाएंगे।
बैग्स में कपड़ों को फोल्ड करके रखें। ऐसा करने से नमी के कारण कपड़ों के खराब होने का खतरा नहीं रहेगा।
#3
हैंगर का इस्तेमाल करते समय फोल्ड करें कपड़ों की स्लीव्स
हैंगर का इस्तेमाल करके फुल स्लीव्स के कपड़ों को अलमारी में रखना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि हैंगर के इस्तेमाल से काफी जगह बचती है।
हालांकि अगर आपके कपड़ों की स्लीव्स बहुत लंबी हैं तो आप हैंगर का इस्तेमाल करते समय स्लीव्स को फोल्ड कर सकते हैं।
ऐसा करने से कपड़े ज्यादा जगह नहीं लेंगे और अलमारी के बाकी सेक्शन में आप अन्य चीजों को आसानी से स्टोर कर पाएंगे।
#4
हुक्स का करें इस्तेमाल
अगर आपकी अलमारी बड़ी नहीं है और आप इसमें अधिक सामान नहीं रख पाते हैं तो सर्दियों की भारी जैकेट्स और शॉल आदि को दरवाजों के हुक्स पर टांगे।
आप चाहें तो हुक्स अपने कमरे के दरवाजों के पीछे लगा सकते हैं और इनमें हैंगर की मदद से कोट्स आदि को टांग सकते हैं।
ये तरीका कोट्स को सुरक्षित भी रखेगा और अलमारी में आपकी जगह भी बचाएगा।