क्या है 'उड़ान' योजना, जिसका बजट 2025 में हुआ ऐलान?
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2025 पेश करते हुए 'उड़ान' योजना की घोषणा की है, जो हवाई सफर से जुड़ी हुई है।
वैसे तो यह योजना पुरानी है, लेकिन केंद्र सरकार अगले 10 साल में हवाई यातायात को सुधारने के लिए योजना को कुछ बदलाव के साथ लागू करेगी।
योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे शहरों में हवाई अड्डों को बनाया जाएगा और क्षेत्रीय स्तर पर विमानों की कनेक्टिविटी आसान बनेगी।
योजना
वित्त मंत्री ने उड़ान योजना के बारे में क्या बताया?
सीतारमण ने लोकसभा में कहा, "उड़ान ने 1.5 करोड़ मध्यवर्गीय लोगों को तेज यात्रा करने की उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में समर्थ बनाया है। इस योजना ने 88 हवाई अड्डों को जोड़ा है और 619 रूटों को क्रियाशील बनाया है। इससे प्रेरित होकर, एक संशोधित उड़ान योजना शुरू की जाएगी ताकि अगले 10 वर्षों में 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बनाई जा सके और 4 करोड़ यात्रियों को हैलीपैड और हवाई अड्डों के साथ परिवहन सुविधा मिले।"
विस्तार
उड़ान योजना से क्या होगा फायदा?
पहली उड़ान योजना अक्टूबर 2016 में शुरू हुई थी, जिसका उद्देश्य हवाई सफर को आम लोगों की पहुंचाना और हवाई नेटवर्क का विस्तार करना था।
योजना के तहत 500 किलोमीटर तक के हवाई किराए को सीमित करने और हर प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों तक विमान पहुंचाने का दावा हुआ।
अब संशोधति 'उड़ान' से नए हवाई अड्डों को शुरू कर 619 रूटों को क्रियाशील किया जाएगा। इससे लगभग हर तीसरे शहर तक विमान पहुंचेंगे और विमान किराए पर लगाम कसेगी।