GST परिषद की 55वीं बैठक 21 दिसंबर को होगी, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले
वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की 55वीं बैठक 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में होने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। राज्यों के वित्त मंत्री अगले आम बजट के लिए अपने सुझाव भी पेश करेंगे। पहले ये बैठक नवंबर में होने वाली थी, लेकिन झारखंड-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और संसद के शीतकालीन सत्र के चलते इसमें देरी हो गई है।
लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को कर से छूट देने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जा सकता है। प्रीमियम पर सभी लोगों को GST पर छूट मिलने की संभावना है। इसमें परिवार के सदस्यों वाली योजनाएं भी शामिल हैं। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को भी GST के दायरे से बाहर किया जा सकता है। कई वस्तुओं पर GST दर 12 से घटाकर 5 प्रतिशत की जा सकती है।
पानी बोतल और साइकिल पर घट सकता है GST
बीते महीने GST दर युक्तिकरण पर गठित मंत्री समूह (GOM) ने कई सिफारिशें की थीं। इनमें 20 लीटर और उससे अधिक मात्रा की पानी बोतलों पर GST 18 से घटाकर 5 प्रतिशत करने और नोटबुक पर GST 12 से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई थी। 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिल पर GST 5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया गया था। माना जा रहा है कि बैठक में इन सिफारिशों पर विचार किया जा सकता है।