बिहार: दरभंगा हवाईअड्डे पर यात्रियों के लिए लगी हैं प्लास्टिक की कुर्सियां, तस्वीरें वायरल
क्या है खबर?
उड़ान योजना के तहत देश में पहले नंबर पर आने वाले बिहार के दरभंगा हवाईअड्डे पर यात्रियों को बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां दी जा रही हैं।
इसकी तस्वीरें शेयर कर एक ट्विटर यूजर ने नाराजगी जताई और केंद्रीय मंत्रियों को टैग किया।
प्रभात खबर ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में बताया था कि प्लास्टिक की कुर्सियां सिविल इनक्लेव के प्रवेश द्वार के पास रखी गई हैं। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर ये भी नहीं मिलतीं।
सुविधा
दरभंगा हवाईअड्डे पर सुविधाओं की कमी क्यों?
महाराज कामेश्वर सिंह के समय से दरभंगा में बने इस हवाईअड्डे पर 1950 से 1963 तक आम लोगों के लिए विमान सेवा उपलब्ध थी।
वर्ष 2018 में केंद्र की उड़ान योजना के तहत इस हवाईअड्डे को आम लोगों के लिए फिर खोला गया। तब से इस हवाईअड्डे की क्षमता और सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है।
वैसे यहां हवाईअड्डा प्राधिकरण सुविधा के नाम पर यूजर डेवलेपमेंट फीस (UDF) लेता है, लेकिन फिर भी यहां सुविधाओं की कमी है।
ट्विटर पोस्ट
तस्वीर में देखिए दरभंगा एयरपोर्ट में लगी कुर्सियां
हमेशा से कहते रहे है जल्दबाजी मे चौड़-चाचड़ मे बनाया हुआ एयरपोर्ट, दरभंगा एयरपोर्ट
— Thakur Divya Prakash (@Divyaprakas8) May 5, 2023
#मुजफ्फरपुर जैसे विकसित और आसपास के 5 जिले से जुड़ा जिला को छोड़कर एयरपोर्ट को देहात मे बनवाना गलत फैसला था,प्लास्टिक की कुर्सियाँ इसे सिद्ध भी कर रही है।#MuzaffarpurAsks for #PatahiAirport pic.twitter.com/PVID51SMXn