Page Loader
नितिन गडकरी की निर्मला सीतारमण से मांग, जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा से GST हटाया जाए
नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण से जीवन और चिकित्सा बीमा पर GST हटाने की मांग की

नितिन गडकरी की निर्मला सीतारमण से मांग, जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा से GST हटाया जाए

लेखन गजेंद्र
Jul 31, 2024
01:29 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार का आम बजट आने के बाद चारों तरफ आलोचना हो रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर लोगों को कुछ रियायत देने की मांग उठाई है। सड़क और परिवहन मंत्री गडकरी ने सीतारमण से जीवन और चिकित्सा बीमा से वस्तु और सेवा कर (GST) हटाने की मांग की है। उन्होंने यह पत्र नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संगठन के ज्ञापन देने के बाद लिखा है।

बजट

गडकरी ने पत्र में क्या लिखा?

गडकरी ने पत्र में लिखा, 'संगठन ने जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर GST हटाने से संबंधित मुद्दा उठाया है। दोनों पर 18 प्रतिशत की GST लागू है। बीमा प्रीमियम पर GST लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर टैक्स लगाने के समान है।' उन्होंने लिखा, 'संगठन का मानना ​​है कि जो व्यक्ति परिवार को कुछ सुरक्षा देने के लिए जीवन की अनिश्चितताओं के जोखिम को कवर करता है, उससे इसके लिए कवर खरीदने के प्रीमियम पर टैक्स नहीं लगना चाहिए।'

पत्र

GST को वापस लेने का आग्रह

गडकरी ने आगे लिखा, 'इसी तरह, चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत GST इस व्यवसाय के विकास के लिए बाधक साबित हो रहा है, जो सामाजिक रूप से आवश्यक है। इसलिए GST को वापस लेने का आग्रह किया है।' गडकरी ने लिखा, 'मुद्दों को देखते हुए आपसे अनुरोध है कि जीवन और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर GST वापस लेने के सुझाव पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करें क्योंकि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए बोझिल हो जाता है।'