बजट 2025: इस बार क्यों खास है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी, किसने दिया तोहफा?
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार अपना 8वां आम बजट पेश कर रही हैं।
बजट पेश के मौके पर हर साल सीतारमण की घोषणाओं के अलावा उनकी साड़ी की भी काफी चर्चा होती है, जो एक खास भारतीय पहनावा है।
अपने पिछले 7 बजट भाषण के मौके पर सीतारमण ने अपनी साड़ियों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया था।
शनिवार को 2025-26 का बजट प्रस्तुत करते समय भी उन्होंने खास साड़ी पहनी है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
उपहार
पद्मश्री पुरस्कार विजेता ने भेंट की है साड़ी
शनिवार को सीतारमण ने गहरे सुनहरे बॉर्डर वाली सफ़ेद साड़ी चुनी है, जिस पर काले रंग में मधुबनी कला प्रिंट थे।
केंद्रीय मंत्री ने साड़ी को चमकीले लाल ब्लाउज़ के साथ पहना, जिस पर मोटा सुनहरा बॉर्डर भी था। ब्लाउज का शेड उनके हाथ में पकड़े गए लाल बही-खाता से मेल खा रहा है।
यह साड़ी सीतारमण को बिहार की कलाकार दुलारी देवी ने उपहार में दी थी। दुलारी देवी को 2021 में पद्मश्री पुरस्कार मिला था।
अनुरोध
दुलारी देवी ने सीतारमण से बजट में साड़ी पहनने का अनुरोध किया था
दुलारी देवी मधुबनी कला की दो शैलियों- 'कछनी' (रेखा रेखाचित्र) और 'भरनी' (रंगीन) को चित्रित करने के लिए जानी जाती हैं।
बताया जा रहा है कि दुलारी ने सीतारमण से बजट 2025 पेश करते समय उनकी बिहार की विशेष साड़ी पहनने का अनुरोध किया था।
बता दें कि बजट भाषण के मौके पर सीतारमण ने पिछले सालों में हाथ से बुनी हुई साड़ियां पहनकर सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें उन्होंने हथकरघा और पारंपरिक कलाकृतियों के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया है।
ट्विटर पोस्ट
दुलारी देवी ने भेंट की थी साड़ी
#WATCH | Madhubani, Bihar: Padma awardee Dulari Devi, who gifted a saree to Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, says, "Sitharaman ji came to Mithila Chitrakala Sansthan, the saree that was gifted to her was made by me, it is called Banglori silk. I had requested her to… https://t.co/iwEfWHyd5i pic.twitter.com/q3piHTO5d4
— ANI (@ANI) February 1, 2025