मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में प्रधानमंत्री मोदी को कहा 'मौनी बाबा', उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जताई आपत्ति
राज्यसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मौनी बाबा' कह डाला। उनकी इस टिप्पणी पर राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धड़खड़ ने आपत्ति जताई। उपराष्ट्रपति धड़खड़ ने कहा कि यह टिप्पणी उनके कद के अनुरूप ठीक नहीं है। उन्होंने अपनी सीट से खड़े होकर एतराज जताया। खड़गे राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए देश में घट रही घटनाओं पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे।
खड़गे ने क्या कहा था?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आज नफरत हर जगह फैल रही है। उसको हमारे ही प्रतिनिधि और मंत्री बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि आप चुप क्यों बैठे हैं? आप हर एक को डराते हो, लेकिन इनको क्यों नहीं डरा रहे? ऐसा करने वालों पर आपकी नजर पड़ती तो वो समझेगा कि टिकट मिलने वाला नहीं और बात बंद कर देगा। आपके चुप्पी साधने और मौनी बाबा बनने की वजह से यह सब हो रहा है।"
उपराष्ट्रपति ने आपत्ति जताते हुए क्या कहा?
खड़गे की इस टिप्पणी पर राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "यह टिप्पणी आपके कद के अनुरूप नहीं है। सच कहूं तो कुछ पद हैं, जिनके लिए सम्मान देना होगा। मैंने सदन में 8 दिसंबर को कहा था कि सदन के नेता, विपक्ष के नेता और दो पूर्व प्रधानमंत्री बोलेंगे तो मैं रूल बुक बाद में देखूंगा क्योंकि इन पदों की अलग गरिमा है। इस तरह आप संस्थानों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते।"