दिसंबर में होगी GST परिषद की अगली बैठक, बीमा टैक्स में मिल सकती है छूट
GST परिषद की अगली बैठक अब 23-24 दिसंबर को होगी, जहां स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर टैक्स कम करने पर चर्चा होगी। पहले यह बैठक नवंबर में होनी थी, लेकिन अब इसे बजट से पहले की बातचीत के साथ रखा गया है। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यों के साथ मिलकर बजट की तैयारियों पर बात करेंगी, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, ग्रामीण रोजगार और सरकारी खर्च जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं।
जोधपुर या जैसलमेर में हो सकती है बैठक
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि पहले बैठक नवंबर में होने वाली थी, लेकिन अब यह दिसंबर के अंत में होगी। इस समय बैठक इसलिए रखी गई है, ताकि राज्य के वित्त मंत्रियों के साथ बजट से पहले की चर्चाएं भी की जा सकें। इस बैठक में बजट और GST नीति पर एक साथ बात होगी और यह बैठक जोधपुर या जैसलमेर में हो सकती है।
बीमा प्रीमियम पर टैक्स में मिलेगी छूट
GST परिषद की बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टर्म लाइफ और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कर में छूट देने पर विचार किया जा रहा है। अभी बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत GST लगता है, जिससे पॉलिसी महंगी हो जाती है। इसे सस्ता करने के लिए एक समिति ने सुझाव दिया है कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर छूट दी जाए। इससे सरकार को करीब 200 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा होगा।
घड़ियों और जूतों पर बढ़ सकता है टैक्स
GST परिषद की बैठक में महंगी वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाने और जरूरी चीजों पर टैक्स घटाने पर विचार हो रहा है। घड़ियों और जूतों पर टैक्स बढ़ाकर 22,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने की योजना है, जबकि साइकिल, अभ्यास पुस्तिकाओं और बड़े पैक वाले पैकेज्ड पेयजल जैसी जरूरी चीजों पर टैक्स कम किया जा सकता है। बैठक में ग्रामीण रोजगार, कृषि, और निजी निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी, साथ ही खाद्य कीमतें नियंत्रित करने पर ध्यान दिया जाएगा।