Page Loader
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहना लुई वितों का मफलर, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहना लुई वितों का मफलर (तस्वीर: ट्विटर/@meghupdates)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहना लुई वितों का मफलर, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड

लेखन गजेंद्र
Feb 08, 2023
04:12 pm

क्या है खबर?

राजनेताओं द्वारा बड़े ब्रांड के कपड़े पहनने पर हमेशा चर्चा होती है। बुधवार को संसद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी लोगों ने इस चर्चा में घसीट लिया। दरअसल, खड़गे सदन में चर्चा के लिए खड़े हुए तो इस दौरान उनका लुई वितों के मफलर का फोटो वायरल हो गया। लोग इसे कांग्रेस अध्यक्ष का पाखंड बताने लगे और यह ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी इस पर ट्वीट किया है।

विवाद

मोदी की जैकेट और खड़गे के मफलर की तुलना

इससे पहले ट्विटर पर सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों से बनी नीली जैकेट की फोटो वायरल हुई थी, जिसकी लोग सराहना कर रहे थे। इसके बाद खड़गे के मफलर की फोटो वायरल होने के बाद लोग दोनों के बीच तुलना करने लगे। बता दें, इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के लुई वितों के बैग की तस्वीर भी संसद से वायरल हो चुकी है, जिस पर काफी हंगामा हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर उठाया सवाल