कोरोना: साप्ताहिक मामले आठ हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर पर, 66 प्रतिशत केरल में दर्ज हुए
भारत में रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में आठ हफ्तों बाद सर्वाधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। 23-29 अगस्त के बीच भारत में 2.9 लाख मामले सामने आए हैं, जिनमें से 66 प्रतिशत अकेले केरल में दर्ज हुए हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में ये मामले 32 प्रतिशत अधिक हैं। इससे पहले 28 जून से लेकर 4 जुलाई के बीच 3.05 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
अकेले केरल में 1.9 लाख मामले
केरल में फैल रहा कोरोना संक्रमण कुल मामलों के आंकड़े को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। रविवार को समाप्त सप्ताह में केरल 1.9 लाख मामले दर्ज किए गए। इससे पहले के सात दिनों में यहां 1.55 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
पहली बार एक राज्य में सामने आए दो तिहाई मामले
महामारी की शुरुआत के बाद से देश में किसी भी सप्ताह एक राज्य में कुल मामलों के दो तिहाई मामले दर्ज नहीं हुए थे, लेकिन केरल ने यह सिलसिला तोड़ दिया है। बीते हफ्ते में यहां चार दिन लगातार 30,000-30,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इन दिनों यहां देश में सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार चिंता का विषय बनी हुई है और सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
मौतों का आंकड़ा भी 10 प्रतिशत बढ़ा
बड़े राज्यों की बात करें तो केवल महाराष्ट्र में साप्ताहिक मामलों में 1 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके अलावा दूसरे राज्यों में फिलहाल स्थिति काबू में नजर आ रही है। वहीं देशभर में बीते सप्ताह कोरोना से होने वाली मौतों में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। रविवार को समाप्त हुए हफ्ते में 3,439 लोगों को कोरोना से जान गंवानी पड़ी, जो इससे पहले के सप्ताह (3,111) की तुलना में 10.5 प्रतिशत अधिक है।
केरल में कुल मामले 40 लाख पार
कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 64,56,939 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 1,37,157 लोगों की मौत हुई है। वहीं केरल दूसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य है और यहां कुल मामले 40 लाख से पार हो गए हैं। केरल में अब तक 40,07,408 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनमें से 20,541 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
देश में कुल कितने लोग संक्रमित?
भारत में कोरोना के 42,909 नए मामले सामने आए और 380 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,27,37,939 हो गई है। इनमें से 4,38,210 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या में कुछ दिनों से इजाफा हो रहा है और फिलहाल यह 3,76,324 पर पहुंच गई है। अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।