कोरोना वायरस: स्थिति का जायजा करने के लिए केरल जाएगी छह सदस्यीय केंद्रीय टीम
राज्य में कोरोना वायरस महामारी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक छह सदस्यीय टीम केरल भेजने का फैसला लिया है। इस टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के छह सदस्य शामिल होंगे और इसका नेतृत्व NCDC के निदेशक डॉ एसके सिंह करेंगे। ये टीम केरल जाकर हालात का जायजा लेगी और राज्य सरकार के साथ मिलकर मामलों को काबू में करने की रणनीति बनाएगी। टीम 30 जुलाई को केरल पहुंचेगी और कुछ जिलों में जाएगी।
केरल में तीन दिन से सामने आ रहे हैं 22,000 से अधिक मामले
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना के मामले कम होने के बावजूद केरल में मामले ज्यादा कम नहीं हुए और बीते तीन दिन से तो यहां रोजाना 22,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी देश में सामने आ रहे दैनिक मामलों में से 50 प्रतिशत से अधिक मामले केरल में सामने आ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय सक्रिय मामलों में केरल की हिस्सेदारी भी बढ़कर 37.1 प्रतिशत हो गई है।
कोट्टायम जिले में संक्रमण के मामलों में हुई 64 प्रतिशत की वृद्धि
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल के कोट्टायम जिले में 28 जून के बाद से संक्रमण के मामलों में 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह इस अवधि में मलप्पुरम में संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों में 59 प्रतिशत, एर्नाकुलम में 46.5 प्रतिशत और त्रिशूर में 45.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार की ओर से इन जिलों में सख्ती बरतने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं है।
केरल में मात्र 44 प्रतिशत आबादी हुई है कोरोना से संक्रमित
केरल में अभी तक छह साल से ऊपर की केवल 44 प्रतिशत आबादी ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आई है। राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 67 प्रतिशत है। सरकार द्वारा राज्य स्तर पर कराए गए सीरो सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। इसका मतलब है कि अभी केरल में आधी से अधिक आबादी के संक्रमित होने का खतरा है। इसे राज्य में कोरोना के दैनिक मामलों की बड़ी संख्या के पीछे का एक कारण माना जा सकता है।
संक्रमितों की पहचान में केरल का रिकॉर्ड बेहतर
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, केरल में लंबे समय से बड़ी संख्या में दैनिक मामले दर्ज हो रहे हैं। इसके उलट यहां वायरस का प्रसार दूसरे राज्यों से कम है। इससे पता चलता है कि संक्रमितों की पहचान करने में केरल का रिकॉर्ड बेहतर है। इससे पहले के सीरो सर्वे में पता चला था कि राष्ट्रीय स्तर पर 26 में से एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आया है, जबकि केरल में यह आंकड़ा प्रति पांच व्यक्तियों में एक था।
देश में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 43,509 नए मामले सामने आए और 640 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,15,28,114 हो गई है। इनमें से 4,22,662 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन बढ़कर 4,03,840 हो गई है। पहले ये 4 लाख से कम हो गई थी। देश में बीते दिनों में कई बार सक्रिय मामले बढ़ चुके हैं जो चिंतनीय है।