भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी, अमेरिका में 35 प्रतिशत बढ़े- WHO
क्या है खबर?
दुनिया में सबसे पहले भारत में मिला कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट अब दुनियाभर में कहर बरपा रहा है।
वर्तमान में अमेरिका में इसका सबसे अधिक प्रकोप नजर आ रहा है। यही कारण है कि वहां पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 35 प्रतिशत की चिंताजनक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
हालांकि, भारत में पिछले सप्ताह नए मामलों में दो प्रतिशत की कमी आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
सबसे ज्यादा
इन देशों में सामने आए संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, WHO ने अपने साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा, "पिछले सप्ताह पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले अमेरिका, भारत, ईरान, ब्राजील और इंडोनेशिया में सामने आए हैं। इस दौरान अमेरिका में सबसे अधिक 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।"
रिपोर्ट के अनुसार, भारत, ब्राजील और इंडोनेशिया में पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में कमी आई है। इसमें भारत में नए मामलों में दो प्रतिशत की कमी आना प्रमुख है।
जानकारी
अमेरिका में सामने आए 7.34 लाख से अधिक नए मामले
WHO की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिका में सबसे अधिक यानी 7,34,354 नए मामले सामने आए हैं, जो उससे पिछले सप्ताह की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह ईरान में 2,48,102 नए मामले सामने आए हैं, जो चिंता का विषय है।
मौत
अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में हुई सबसे अधिक मौतें
WHO की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले सप्ताह अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में कोरोना संक्रमण के कारण सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। हालांकि, इन देशों में मौतों का आंकड़ा उससे पिछले सप्ताह के आस-पास ही रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, इन देशों में तमाम प्रयासों के बाद भी मौतों का कम नहीं होना बड़ी चिंता का विषय है। इन देशों की सरकारों को मौतों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
पहुंच
दुनिया के 142 देशों में पहुंचा डेल्टा वेरिएंट- WHO
रिपोर्ट में कहा गया है कि डेल्टा वेरिएंट अब दुनिया के 142 देशों तक पहुंच गया है। यह प्रमुखता से फैलने वाले वेरिएंट भी बन गया है। पिछले सप्ताह सात नए देशों में इसकी पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित लोगों में वायरल लोड मूल वायरस की तुलना में 1,000 गुना अधिक है। ऐसे में इस वेरिएंट को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। यह बड़ी चिंता का विषय है।
डेल्टा वेरिएंट
डेल्टा वेरिएंट के कारण भारत में बढ़े थे संक्रमण और मौत के मामले
सबसे पहले भारत में पाया गया डेल्टा (B.1.617.2) वेरिएंट अधिक संक्रामक होने के साथ लोगों को गंभीर स्थिति में पहुंचाने का कारण रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इसने भारत की महामारी की दूसरी लहर को विशानकारी स्तर पर पहुंचा दिया था। इसके कारण प्रतिदिन लाखों लोग संक्रमित हुए और हजारों की मौत हुई।
एक नए अध्ययन के अनुसार, वर्तमान में काम आ रही वैक्सीन वायरस के शुरुआती वेरिएंट की तुलना में डेल्टा पर आठ गुना कम प्रभावी है।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में क्या है संक्रमण की स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 20.47 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 43.24 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 3.62 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.18 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।
वहीं तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 2.02 करोड़ संक्रमितों में से 5.66 लाख मरीजों की मौत हुई है।